बेतिया मे दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन

 



बेतिया, 09 दिसंबर।  दक्ष विद्यालय प्रतियोगिता 2022  कबड्डी खेल का कोर्ट एवं भार वर्ग निर्धारित । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में दक्ष विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2022 का आयोजन माह दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में प्रस्तावित है ।प्रखंड एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता तीन दिवसीय तथा विभिन्न स्थानों पर एक साथ आयोजित की जाएगी ।यहां बताते चलें कि कबड्डी खेल प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग अंडर 14, 17, 19 बालक -बालिका की प्रतियोगिता हर स्तर पर आयोजित होगी तथा तीनों आयु वर्ग में खिलाड़ियों की संख्या 12 होगी। कबड्डी खेल विधा अलग-अलग भार वर्ग तथा विभिन्न निर्धारित  मानक कोर्ट के ऊपर खेली जाएगी ।कबड्डी खेल विधा आयु वर्ग अंडर 14 बालक वर्ग का भार वर्ग  48 किलोग्राम के नीचे व बालिका वर्ग का भार वर्ग 45 किलोग्राम के नीचे, कबड्डी कोर्ट की माप लंबाई 11 मीटर, चौड़ाई 8 मीटर जबकि आयु वर्ग अंडर 17 बालक वर्ग का भार वर्ग 54 किलोग्राम के नीचे व बालिका वर्ग का भार वर्ग 50 किलोग्राम  के नीचे, कबड्डी कोर्ट की लंबाई 12 मीटर,  8 मीटर चौड़ा तथा आयु वर्ग अंडर  19 बालक वर्ग का भार वर्ग 65 किलोग्राम के नीचे, कोर्ट की लंबाई 13 मीटर , चौड़ाई 10 मीटर एवं बालिका वर्ग का भार वर्ग 59 किलोग्राम के नीचे कोर्ट की माप 12 मीटर लंबा 8 मीटर चौड़ा पर खेला जाएगा ।अतः कबड्डी में भाग लेने वाले खिलाड़ी को अपने भार वर्ग तथा आयु वर्ग का अनुपालन करना अति आवश्यक होगा । उदाहरण के तौर पर अगर आयु वर्ग अंडर 14 का खिलाड़ी निर्धारित भार वर्ग से अधिक भार है तो अब वह खिलाड़ी उस भार वर्ग में  नहीं खेलेगा उसको हर हालत में प्रतियोगिता से बाहर जाना होगा ।  सभी खिलाड़ी को जिला स्तरीय कबड्डी  दक्ष खेल प्रतियोगिता में भार वर्ग से गुजरना होगा। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि किसी भी खेल के तकनीकी पदाधिकारी तथा चयन समिति के सदस्य के रूप में शारीरिक शिक्षा शिक्षक एवं पूर्व के राज्य स्तरीय खिलाड़ी को रखे जाने का विभाग द्वारा गाइडलाइन जारी कर दिया गया है । किसी भी स्तर पर गैर शारीरिक शिक्षा शिक्षक तकनीकी पदाधिकारी की भूमिका में नहीं होंगे। प्रखंड एवं जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में सभी दल के चयनित खिलाड़ियों की सूची की घोषणा अनिवार्य रूप से करना होगा। इस प्रतियोगिता में सरकारी अथवा सीबीएसई, आईसीएसई से मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों , महाविद्यालय के सभी प्रतिभागी भाग ले सकते हैं ।सभी खिलाड़ियों को योग्यता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रति ,उम्र प्रमाण पत्र ,पिछले वर्ष का अंक प्रमाण पत्र आदि सभी दस्तावेज अपने विद्यालय के प्रधानाध्यापक से  अग्रसारित कराकर अपने अपने प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में  निर्धारित अवधि में जमा करना होगा अन्यथा प्रतिभागी प्रतियोगिता से वंचित होंगे।जिला खेल पदाधिकारी पश्चिम चंपारण ने प्रेस- विज्ञप्ति द्वारा उक्त जनकारी दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ