बेतिया, 23 दिसंबर। श्रम संसाधन विभाग, जिला नियोजनालय के तत्वाधान में 26 दिसंबर एवं 27 दिसंबर को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, बेतिया के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है। इस जॉब कैम्प में निजी नियोजक क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लिमिटेड, डिसेट्स प्राइवेट लिमिटेड भाग ले रही है जो 400 बेरोजगार युवक-युवतियों को विभिन्न पद के लिए नियुक्त करेगी।
जिला नियोजन पदाधिकारी अंकित राज ने बताया कि पश्चिम चंपारण जिला में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 26 एवं 27 दिसंबर को जॉब कैम्प के माध्यम से जिले के 400 बेरोजगार युवक-युवती को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि जॉब कैम्प के सफल आयोजन हेतु सभी तैयारियां को पुरा किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त तिथि को पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ