बेतिया के तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में अनुपस्थित शारीरिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण

 



बेतिया, 24 दिसंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 विगत 20 से 21 दिसंबर तक महाराजा स्टेडियम बेतिया में संपन्न हो गया। उक्त प्रतियोगिता में 18 प्रखंडों से चारो विधा मिलाकर यथा खो-खो, एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल से कुल 2200 बालक बालिका खिलाड़ियों की सहभागिता  रही। इस तीनों आयु वर्ग  अंडर 12, 14, सत्रह के खिलाड़ियों ने अपनी कला कौशल  शानदार प्रदर्शन किया ।जिला स्तरीय प्रतियोगिता में यहां से चयनित बच्चे प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता मुजफ्फरपुर में अपनी कला कौशल का परचम लहराएंगे। यहां अंकनीय है कि विवेच्य प्रतियोगिता के आयोजनार्थ एवं संचालनार्थ हेतु जिलाधिकारी सह अध्यक्ष आयोजन समिति पश्चिम चंपारण के बैठक कार्यवाही ज्ञापांक 258 खेल दिनांक 24- 11- 22 तथा जिला शिक्षा पदाधिकारी पश्चिम चंपारण के ज्ञापांक 2099 शिक्षा दिनांक 8 -12-22 के तहत विभिन्न समितियां गठित कर शारीरिक शिक्षकों, समान्य शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति तकनीकी पदाधिकारी ,चयन समिति सदस्यों के रूप में की गई थी, जिसमें कुल 6 शारीरिक शिक्षकों ने योगदान नहीं किया। यह सभी  शिक्षक महत्वपूर्ण समितियां यथा एथलेटिक्स  ट्रैक निर्माण एवं तकनीकी समिति, खो-खो कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति, कबड्डी कोर्ट निर्माण एवं तकनीकी समिति में  प्रतिनियुक्ति की गई थी। इन लोगों की अनुपस्थिति से खेल प्रभावित व समय से खेल नहीं हो सका। इन सभी शिक्षकों से अधोहस्ताक्षरी के स्तर से बार-बार दूरभाष से संपर्क किया गया लेकिन फलाफल शून्य रहा। सूत्रों से मिली जानकारी के तहत मिथिलेश कुमार यादव शारीरिक शिक्षा व स्वास्थ्य अनुदेशक मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर प्रखंड सिकटा अपने प्रधानाध्यापक से सांठगांठ के तहत बराबर घर पर ही रहते हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से की जानी हेतु अधोहस्ताक्षरी के स्तर से पत्र लिखा जा रहा है। इस महत्वपूर्ण समारोह में अनुपस्थित होना खेल की गरिमा, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेलना , स्वेच्छाचारिता, घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, मनमानी , अपनत्व की भावना,कार्य के प्रति अरुचि का घोतक प्रतीत होता है। ये सभी शिक्षक निम्नवत है -मिथिलेश कुमार यादव शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय जगन्नाथपुर सिकटा  , राधेश्याम प्रसाद शारीरिक शिक्षक,रा० उ ०म ०विद्यालय रतनपुर बैरिया, शत्रुघ्न प्रसाद शारीरिक शिक्षक उ० म० वि० मियांपुर दुबौली बैरिया, अरविंद पासवान शारीरिक शिक्षक प्लस टू उच्च विद्यालय चनपटिया तथा रजनी रानी सामान्य शिक्षक केदारनाथ पांडे कन्या उच्च विद्यालय पूजहा पटजीरवा बैरिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ