गीता जयंती :- बेतिया में योगासन स्पोर्ट्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन।






बेतिया, 03 दिसंबर। जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के द्वारा गीता जयंती के अवसर पर आज नोट्रेडेम पब्लिक स्कूल, बेतिया में योगासन स्पोर्ट्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अजीत कुमार ने 'आप अपने कौशल को और कैसे विकसित कर सकते हैं?' पर विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि योगासन एक ऐसा खेल है जिसमें अन्य खेलों की तरह विभिन्न संसाधनों की आवश्यकता नहीं है। इसे आप अपने बेड पर ही केवल इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से शुरू कर सकते हैं। सरकार खेलो इंडिया के तहत योग्य प्रतिभागियों को आर्थिक मदद भी कर रही है। अन्य खेलों की तरह योगासन को सभी सरकारी सुविधाएं प्राप्त हैं। अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष डॉ. जगमोहन कुमार ने कहा कि योगासन स्पोर्ट्स फीजीकल एंड मेंटल हेल्थ, शार्प मेमोरी, बेटर कंसन्ट्रेशन एंड मेमोरी, ब्रेन डेवलपमेंट आदि में काफी लाभदायक है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला सचिव पवन कुमार ने योगासन स्पोर्ट्स के सिलेबस पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से एंडोर्फिन (खुशी का) हार्मोन निकलता है, जिससे तन-मन में खुशी व आत्मविश्वास का संचार होता है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य के. एम. मिश्रा ने कहा कि योग के महत्व एवं उसकी उपयोगिता से पूरी दुनिया परिचित है। योगासन स्पोर्ट्स ने खेल जगत में एक बड़ा मंच और अवसर प्रदान किया है। जरुरत है इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाने की। कार्यक्रम में योग स्पोर्ट्स एकाडेमी, कोतवाली चौक, बेतिया की प्रशिक्षु छात्रा ओजस्वी और अनाया ने विभिन्न आसनों से तालियाॅं बटोरी और उपस्थित छात्र-छात्राओं को योगासन के प्रति आकर्षित एवं प्रेरित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ