बेतिया मे मुस्कान यूनिफॉर्म का हुआ शुभारंभ।





बेतिया, 15 दिसंबर।   शहर के दरगाह मोहल्ला स्थित तीन लालटेन संतरेसा रोड में आज बृहस्पतिवार के दिन संत कबीर स्कूल के निर्देशक मनीष कुमार के कर ने मुस्कान यूनिफॉर्म शोरूम का फीता काटकर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के उपरांत संस्थान के व्यवस्थापक सह संचालक सैफुल इस्लाम उर्फ प्यारे जी ने बताया कि इस बढ़ते शिक्षा के दौर में निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्र छात्राओं के अभिभावकों को स्कूल के यूनिफॉर्म तथा स्कूल बैग के लिए दर-दर भटकते देख उन्हें सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुस्कान यूनिफार्म का शुभारंभ किया गया है। श्री इस्लाम ने यह भी बताया कि हमारे जिले में संचालित हो रहे सभी विद्यालयों के यूनिफार्म हमारे यहां जैसे ब्लेजर, स्वीटर, लैब कोट, निकर, पैंट, टाई , बेल्ट, शॉर्ट, मोजा, स्कूल बैग , सहित स्पोर्ट के सभी सामान बाजार से सस्ते  दर- दर उपलब्ध होगा! मौके पर बसरा जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती नौशाद आलम, मोहम्मद अयूब, मोहम्मद सरफुद्दीन आफताब आलम खुर्शीद आलम मोहम्मद नोमान इस्लाम अली जुनेद आलम शमशेर खान मोहम्मद यासीन सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ