सरस्वती विद्या मंदिर बेतिया मे मैथ आईकॉन श्रीनिवास रामानुजन जयंती गणित मेला के रूप में मनाई गई ।

 


बेतिया, 22 दिसंबर।  बेतिया शहर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर बरवत सेना में आज मैथ आईकॉन श्रीनिवास रामानुजन जयंती गणित मेला के रूप में धूमधाम से मनाई गई ।

     इस अवसर पर विद्यालय के गणित आचार्य तत्पर दिखे ।कार्यक्रम का उद्घाटन शहर के महारानी जानकी कुंवर कॉलेज के गणित विभागाध्यक्ष  प्रवीर कुमार चक्रवर्ती ने किया ।उन्होंने रामानुजन के जीवन की कृतियों और शोध पत्रों का उल्लेख छात्र-छात्राओं के सामने किया। उनका संबोधन काफी प्रेरक रहा। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार अपना वक्तव्य रखा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे प्रश्न मंच ,भाषण, कविता पाठ, गणित प्रश्न तथा वैदिक गणित प्रश्न मंच इत्यादि का आयोजन किया गया विद्यालय के छात्र छात्राएं काफी उत्साह पूर्वक इसमें प्रतिभागी हुए। कार्यक्रम प्रमुख  बबलू कुमार के अगुआई में सर्वश्री लखींद्, जय किशोर , विमलेश जी, ब्रजेश जी इत्यादि व्यस्त दिखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ