बेतिया मे जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से निर्वाचन की प्रत्येक गतिविधि पर रखी जा रही है नजर।



  



बेतिया, 28 दिसंबर। नगरपालिका आम निर्वाचन, 2022 के अवसर पर आज  जिले के नगर निगम, बेतिया तथा नगर पंचायत, लौरिया अंतर्गत निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह 07.00 बजे से पूरी तरह से स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संचालित की जा रही है। राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार द्वारा जारी निदेश के आलोक में मतदान का समय पूर्वाह्न 07.00 बजे से अपराह्न 05.00 बजे तक निर्धारित किया गया है।


प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक, बेतिया  उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा नगर निगम, बेतिया तथा नगर पंचायत, लौरिया के विभिन्न बूथों पर निर्वाचन प्रक्रिया का जायजा लिया गया। उन्होंने स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में संचालित हो रहे निर्वाचन प्रक्रिया पर संतोष व्यक्त किया तथा मतदान अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी मुस्तैदी के साथ कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करने हेतु निदेशित किया।


प्रभारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाची पदाधिकारी सहित मतदानकर्मियों को निदेश दिया गया कि मतदान की प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब नहीं करें, तीव्र गति से मतदान की प्रक्रिया को सम्पन्न करें। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। 


इस दरम्यान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा वोटिंग प्रसेंटेज, मूल पहचान पत्र से मतदान, अंगुली पर स्याही, ईवीएम, बीयू, सीयू, बॉयोमेट्रिक एप, वोटरों की पहचान आदि के संदर्भ में जानकारी प्राप्त की गयी। इसी क्रम में मतदाताओं से भी मतदान केन्द्रों पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये विभिन्न मूलभूत सुविधाओं/संसाधनों से संबंधित जानकारी ली गयी।


पुलिस अधीक्षक, बेतिया  उपेन्द्र नाथ वर्मा द्वारा बूथों पर प्रतिनियुक्त पुलिस अधिकारियों को पूरी तरह चौकन्ना रहकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन सम्पन्न कराने सहित सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। 


नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर समाहरणालय सभाकक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष क्रियाशील है। जिला नियंत्रण कक्ष में पांच हंटिंग लाईन के साथ दूरभाष संख्या 06254-245601/245602 पर प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाचन कार्मिकों की उपस्थिति, निर्वाचन प्रक्रिया आदि की जानकारी लेते रहे। 


जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी, जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा प्रत्येक बूथों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गयी तथा कुछेक बूथों पर तकनीकी गड़बड़ियों को त्वरित गति से ठीक कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ