(वर्ल्ड न्यूज़ फीचर नेटवर्क)
बेतिया, 09 दिसंबर। योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, प. चम्पारण द्वारा चाणक्य पब्लिक स्कूल, बानूछापर, बेतिया में छात्र-छात्राओं के बीच योगासन स्पोर्ट्स जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एसोसिएशन के प्रबंध समिति सदस्य एवं विद्यालय के निदेशक डाॅ. उपेन्द्र कुमार पाण्डेय ने कहा कि भारत सरकार द्वारा योगासन को खेल के रुप में मान्यता मिलने के बाद इस क्षेत्र में अपार संभावनाएं बढ़ी हैं। आप सभी में अपार संभावनाएं हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला सचिव पवन कुमार ने बताया कि इस बार विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता दक्ष कार्यक्रम में योग एक खेल के रूप में खेला जा रहा है, जिसके लिए जिला स्तरीय सिलेबस जारी हो चुका है। संयुक्त सचिव पाण्डेय धर्मेन्द्र शर्मा ने कहा कि योग और योगासन बिना खर्च का खेल है। स्पोर्ट्स कोटा की नौकरियों में इसके लिए अन्य खेलों की तरह समान आरक्षण है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अशोक तिवारी ने एसोसिएशन के पदाधिकारियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर योग स्पोर्ट्स एकाडेमी, बानूछापर शाखा की प्रशिक्षु छात्रा दीक्षा कुमारी एवं दिव्या कुमारी ने होल्डिंग टाईमिंग के साथ विभिन्न आसनों को करके दिखाया, जिसे देखकर बच्चे बहुत आकर्षित हुए। इस कार्यक्रम को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डाॅ. जगमोहन कुमार ने वर्चुअली संबोधित किया और इस अभियान में विद्यालय की भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया। मौके पर श्याम मनोहर राव, विरेन्द्र कुमार, शम्भू कुमार, संगीता कुमारी, रेखा कुमारी, जोसेफ सर, राज कुमार, सुष्मिता कुमारी, वाहिद आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं वह छात्र-छात्राएं शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ