बेतिया, 08 दिसंबर। भाजपा पूर्वी नगर मंडल बेतिया द्वारा बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुढ़नी विधानसभा एवं गुजरात के ऐतिहासिक जीत पर सभी को शुभकामनाएं एवं बधाई दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा के निवास स्थान भगवती नगर पर किया गया।कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने जयकारा लगाते हुए कहा कि यह हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कल्याणकारी योजनाओं के धरातल पर कार्य करने का परिणाम है। महामंत्री आशीष गुप्ता ने कहा कि कुछ पार्टियां अपनी अस्मिता बचाने के लिए षड़यंत्र रचने मे व्यस्त थी लेकिन भाजपा निरंतर अपने जनसेवा कार्य मे लगी रही।मंडल मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने कहा कि जनता ने तुष्टिकरण एवं खोखले वादों की राजनीति करने वालों को नकार दिया तथा विकास एवं जनकल्याणकारी कार्य को चरितार्थ करने वाली भाजपा सरकार को अपना जनादेश दिया।उपाध्यक्ष मेराज अली एवं मंत्री रणधीर वर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व,राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डा.संजय जायसवाल की अध्यक्षता में मिली इस भव्य एवं ऐतिहासिक जीत पर कार्यक्रम में दर्जनों स्थानीय कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर आभार एवं शुभकामनाएं दी गई।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुसुचित मोर्चा अध्यक्ष रविरंजन कुमार,अलपसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोबारक अली,सत्यम कुमार,कार्यकर्ता मनीष जी सहित कई बुथ अध्यक्ष सम्मलित रहे।
0 टिप्पणियाँ