बेतिया, 21 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण की ओर से बेतिया के पूर्व सांसद एवं चम्पारण के किसानों मजदूरों के प्रिय नेता कामरेड पीताम्बर सिंह की 100 वीं जयंती समारोह के अवसर पर पार्टी के सैकड़ों नेताओं सदस्यों ने मोटरसाइकिल रैली बेतिया के विभिन्न मार्गो से निकाल कर पीताम्बर सिंह अमर रहे, बेतिया के सांसद रहे पीताम्बर सिंह अमर रहे, का नारा बुलंद किया यह रैली बेतिया भाकपा कार्यालय बलिराम भवन में सभा में तब्दील हो गई इस सभा को भाकपा के राज्य नेता रामबाबू कुमार, अजय सिंह, विजय शंकर सिंह मोतिहारी के पूर्व विधायक त्रिवेणी तिवारी, मोतिहारी के भाकपा जिला सचिव विश्वनाथ यादव, सिकटा विधायक बीरेंद्र गुप्ता, राजद के जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी, कांग्रेस के कलाम जौहरी,नवेन्दू चतुर्वेदी, ब्रह्मा नन्दन पाण्डेय, सहित भाकपा के जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, बीरेंद्र राव, केदार चौधरी, सुबोध मुखिया, योगेन्द्र शर्मा, चन्द्रीका प्रसाद, कृष्ण नन्द सिंह, चंदन राव, हरिशंकर साह, तारीक, लक्की, शिक्षक नेता रवींद्र किशोर राय, बाबूलाल चौरसिया, रामाधार सिंह, अब्दुल सतार, भाकपा माले के सुनील यादव, रवीन्द्र रवि, भाकपा के शिवजी राय, संजय सिंह, खलिकुज्जमा, गायत्री, कलावती, आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कामरेड पीताम्बर सिंह के अधूरे सपनो को पूरा करने का आह्वान किया, देश में नफरत की राजनीति को समाप्त कर समाज में अमन एवं भाईचारा की बुनियाद मजबूत करते का संकल्प लिया, इस अवसर पर हजारों पार्टी कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित रहे,
सभी अंचलों, गांवों में पीताम्बर सिंह की जयंती शताब्दी समारोह मनाने का आह्वान किया गया
0 टिप्पणियाँ