पश्चिम चंपारण जिला मे धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में विदेशी वक्ति सहित और 4 लोगो पुलिस हिरासते मे, पुछ ताछ जारी है।

 

 



पटना, 28 जनवरी। बिहार के बेतिया पुलिस जिला के शिकारपुर थाना स्थित बलौक रोड अवस्थित मुहल्ला कुरैशी में आज दिन मे धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में एक विदेशी अमेरिकी नागरिक  और चार लोगो को पुलिस हिरासते में लेकर पूछ ताछ कर रही है। पांचो पर धर्म परिवर्तन कराने का आरोप बताया गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामश्रय यादव ने आज बताया कि नरकटियागंज के ब्लॉक रोड अवस्थित मुहल्ला कुरैशी मे सामाजिक संस्था द्वारा संचालित सिलाई केन्द्र में  विदेशी अमेरिकी नागरिक के ठहरने व धर्मातंरण की सुचना पर पुलिस पहुची थी। सिलाई केन्द्र में काम करने वाले पश्चिम चंपारण जिला के  साठी थाना के बिजबनिया ग्राम के मुबारक हुसैन, , धोबनी गांव निवासी नईम मिया, मानपुर  थाना के चौहट्टा गांव निवासी हैदर अली समेत दिल्ली के विपीन कुमार  को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही है। साथ ही अमेरिकी नागरिक डेविड इलियट के पासपोर्ट की भी जांच की जा रही है। पता लगया जा रहा है कि उक्त अमेरिकी नागरिक उक्त सिलाई सेंटर में किस उद्देश्य से आया है। उन्होने बताया कि पुछताछ में अमेरिकी नागरिक ने बताया है कि वह चमड़े व इलेक्ट्रॉनिक सामानो का बिजनेस करता है।

  जबकि आला अधिकारी से पूछने पर जांच करने की बात कह रहे है और समाचार लिखने तक कोई सबुत नही मिलने की बात कही है। 
   

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ