बेतिया, 26 जनवरी। सरस्वती विद्या मंदिर, बरवत सेना, बेतिया में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा एवं 74 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम भारत माता पूजन किया गया । गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण डा.(प्रो) प्रवीर कुमार चक्रवर्ती ने किया ।
समारोह में स्थानीय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष डॉ. पी के चक्रवर्ती,कोषाध्यक्ष संजय जैन, अनिल मोटानी के साथ काफी संख्या में अभिभावक-अभिभावक ,शिक्षक-शिक्षिका, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम में देश भक्ति गीत, कविता एवं विभिन्न भाषाओं में भाषण का समावेश था। कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण एवं प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ