(वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
पश्चिम चम्पारण, 5 जनवरी। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की संबद्ध प्रांतीय ईकाई लोक शिक्षा समिति,बिहार के आगामी सत्र के लिए वार्षिक कार्ययोजना हेतु बैठक का आयोजन सरस्वती विद्या मंदिर,बरवत सेना, बेतिया में किया गया।
आज की इस बैठक में लोक शिक्षा समिति के मार्गदर्शन में संचालित उत्तर बिहार के विद्यालयों के लिए आगामी सत्र की कार्ययोजना का निर्माण होगा।इस अवसर पर प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह, ललित राय, विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर, अनिल कुमार राम,जिला निरीक्षक, चंपारण विभाग,धरणीकांत पाण्डेय,जिला निरीक्षक, दरभंगा, सितामढी विभाग, रमेशचंद्र शुक्ल, जिला निरीक्षक,कोशी विभाग राजेश रंजन, विभाग निरीक्षक, सीवान विभाग एवं प्रमोद ठाकुर, जिला निरीक्षक,सेवा कार्य की गरिमामयी उपस्थिति रही।
जनकरी के मुताबिक लोक शिक्षा समिति के इतिहास में पहली बार विभिन्न सीमावर्ती तथा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों, सामाजिक कार्यकर्ता,अभिभावकों, पूर्व छात्र, प्रबुद्ध जनों से संपर्क कर कार्ययोजना का निर्माण किया जा रहा है ताकि विद्या भारती द्वारा प्रदान कि जानेवाली शिक्षा प्रणाली सर्वसुलभ हो जाये।
0 टिप्पणियाँ