बेतिया मे इलेक्ट्रॉ होमियोपैथी के फाउंडर काउंट सीजर मैटी का जयंती मनाया गया।

 



बेतिया, 12 जनवरी।  बेतिया के सरस्वती नगर मुहल्ले में स्थित इलेक्ट्रॉ होमियोपैथी मेडिकल कॉलेज एवं इंस्टीट्यूट में बड़ी ही धूमधाम से इलेक्ट्रॉ होमियोपैथी के फाउंडर काउंट सीजर मैटी का जयंती मनाया गया। सबसे पहले इस मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर एवं प्रचार्य डा० राजीव नयन ने मैटी साहब के प्रतिमा के समक्ष फूल माला अर्पित कर मैटी साहब को नमन किया। उसके बाद से बारी-बारी से कॉलेज प्रशासन एवं सभी शिक्षकों ने पुष्प अर्पित की, तदोपरान्त इस कॉलेज में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे सभी छात्र व छात्राओं ने फूल अर्पित कर बड़ी ही हर्षोल्लास से मैटी साहब का जयंती मनाया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ. राजीव नयन ने कहा कि काउंट सीजर मैटी ने इस पैथ की उत्पन्न कर चिकित्सा जगत में भूचाल ला दिया है। आज वो भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उन्होंने संसार में जो यह चिकित्सा पद्धति दे दी है उसके लिए विश्व के जनमानस आभारी हैं। आगे उन्होंने बताया कि इस पैथ से पूरी दुनिया में कई लाख डॉक्टर प्रेक्टिस करते है। और केवल अपने देश भारत में करीब 3 लाख से अधिक प्रेक्टिशनर है जो लाखों लोगों को हर माह निरोग कर रहे है। इस मौके पर कई अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए तथा जयंती की शुभकामनाएं दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ