सरस्वती पूजा के अवसर पर वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट द्वारा पाठ्य सामग्री वितरण कर शिक्षा के प्रति बच्चो को किया जागरूक




                     ( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )

बेतिया, 27 जनवरी।  पश्चिमी चंपारण जिला में 74 वे गणतंत्र दिवसके अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों में जगह-जगह तिरंगा फहराया गया और सरस्वती पूजा बड़े ही खुशी के साथ सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।बसंत पंचमी तथा ज्ञान की देवी मां सरस्वतीकी पूजा-आराधना पुरे जिलेवासियों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया वही जिले मे पत्रकारों कासंगठन वाल्मीकि प्रेस क्लब एयूनिटऑफ वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट सेजुड़े  पत्रकारों ने जरूरतमंद छात्र-छात्राओं एवं दलित बस्तियों में जाकर पठन-पाठन सामग्री कॉपी कलम, पेन, पेंसिल,रबड़, तिरंगा झंडा , तिरंगे का बैच और टोपी देकर  शिक्षा के प्रति पिछड़े-अतिपि छड़े, दलित वस्ती एवं वंचित समाज के बच्चों में जागरूकता फैलाया,वही देशभक्ति का भी अलख जगाया।बताते चलें कि इस अभियान के तहत नौतन

प्रखंड गहरी कोठी, जगदीशपुर ,मझौलिया,सिकटा प्रखंड जगर

नाथपुर,चनपटिया, बैरिया आदि क्षेत्रों में जाकर यहअभियान 

चलाया गया। प्रेस क्लब द्वारा इस प्रकार के चलाए जा रहे अभियान की सराहना आम जनता ने की और कहा कि वाकई में विद्या की देवी भगवती सरस्वती की सच्ची पूजा यही है तथा सच्ची देशभक्ति भी है

दलित बस्ती में सरस्वती पूजा बड़े ही खुशी के साथ सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया।वही वाल्मीकिप्रेस ट्रस्ट ए यूनिट ऑफ वाल्मीकि प्रेस क्लब के सचिव ने जिलावासियों को सरस्वती पूजा के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं शिक्षा की अलख जगाने के लिए दर्जनों बच्चों के बीच पठन,पाठन सामग्री कलम, कॉपी पेंसिल एवं टॉपी वितरण किया,ताकि पिछड़े-अतिपिछड़े, दलित वस्ती एवं

वंचितसमाज के बच्चों में ज्ञान का प्रकाश तेजी से फैले।वाल्मीकि

प्रेस ट्रस्ट के सचिव ने कहा कि अपने समाज के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए हम सभी को समाज के लोगो कोआगे आकर प्रयास और मदद करना चाहिए।जिससे बच्चों को शिक्षित बनाकर ही समाज में सुख,शान्ति एवं समृद्धि लाया जा सकता है। डॉ. कुक्कुट पदाधिकारी ने कहा की वाल्मीकि प्रेस ट्रस्ट के द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम समेत विभिन्न दलित वस्ती में पठन पाठन सामग्री कोपी,कलम,पेंसिल कटर का वितरण किया गया जो सराहनीय कदम है जिससे समाज में एक अच्छा संदेश पहुंचेगा,गरीब असहाय बच्चो के बीच शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बच्चे शिक्षित होगे पढ़ेंगे तभी हमारा देश आगे 

बढ़ेगा है क्योंकि बच्चे ही हमारे देश का भविष्य और आईना है ।

   उक्त अवसर पर धर्मेंद्र तिवारी , निरंकार भास्कर,शेखर सोनी जय किशोर शर्मा, राणा प्रताप गुप्ता,अतुल कुमार ,अश्वनी कुमार सिंह ,मिथिलेश कुमार,नवीन कुमार, राकेश कुमार,सत्यम सिंघानिया,सुमित कुमार,आदर्श कुमार , रवि कुमार, विनय कुमार,रिजेंट गिरी,सेवा निवृत्त पुलिस उपाधीक्षक रमेशचंद्र उपाध्याय, सहायक जिला कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. मंजुलिका,समाजसेवी पुण्य देव प्रसाद, योगेंद्र प्रसाद मौजूद थे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ