महाराजा स्टेडियम बेतिया में दूसरे दिन भी हर्षोल्लास एवं खुशनुमा माहौल में खेल जारी ।

 



बेतिया, 28 जनवरी। कला ,संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकार पटना के संयुक्त तत्वाधान में  तीन दिवसीय वार्षिक विद्यालय खेल कार्यक्रम 2022 पश्चिमी चंपारण के महाराजा स्टेडियम में दूसरे दिन भी हर्षोल्लास एवं खुशनुमा माहौल में जारी रहा। पश्चिमी चंपारण में पहली बार जिला खेल पदाधिकारी विजय पंडित जी के देखरेख में इतने बड़े व्यापक  स्तर पर सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण माहौल में  खेल कार्यक्रम का आयोजन हुआ है। जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि खेलों से नियम पालन के स्वभाव का विकास होता है तथा मन एकाग्र होता है। खेल में भाग लेने से खिलाड़ियों में  धैर्य और साहस का विकास होता है तथा सामूहिक सद्भाव और भाईचारे की भावना बढ़ती है। लाल सरिया क्लोनी की बच्चियों ने रंगारंग कथक नृत्य प्रस्तुत किया। आज अंडर 14 बालक_ बालिका वर्ग में फुटबॉल ,वॉलीबॉल ,बैडमिंटन, एथलेटिक्स, क्रिकेट ,कबड्डी ,योगा, खो-खो अंडर-19 बालक बालिका वर्ग में फुटबॉल ,बैडमिंटन , कबडी, वॉलीबॉल ,,कुश्ती और भरोतोलन  खेलों को खेला गया ।एकल खेलों में विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोंज मेडल दे कर तथा दलिय खेल में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ