संस्कार युक्त शिक्षा केवल विद्या मंदिर में मिलती है - पूर्व छात्र

 


बेतिया, 12 जनवरी।  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा दिवस के दिन, 12 जून को बरवत सेना,बेतिया स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के प्रोजेक्टर हॉल में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन, पुष्पर्चन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय समिति के कोषाध्यक्ष उमेश प्रसाद, विभाग निरीक्षक अनिल राम,प्रधानाचार्य विनोद कुमार एवं पूर्व छात्र पवन कुमार एवं लोक शिक्षा समिति के पूर्व छात्र संयोजक कौशल कुमार उपस्थित थे। प्रधानाचार्य अपने उद्बोधन में कहा कि पूर्व छात्र हमारे धरोहर हैं ।विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद विश्व की सबसे बड़ी संगठन है ।19 जनवरी 2023 और 20 जनवरी 2023 को केशव सरस्वती विद्या मंदिर, मिर्चा मिर्ची रोड, पटना में लोक शिक्षा समिति एवं भारतीय शिक्षा समिति के संयुक्त  तत्वधान में प्रांतीय स्वालंबी पूर्व-छात्र प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर सह सरकार्यवाह डा. कृष्ण गोपाल जी का सानिध्य प्राप्त होगा। कार्यक्रम  में समस्त आगंतुक पूर्व छात्र अपना परिचय दिए हैं। पूर्व छात्रों ने बताया कि विद्या मंदिर में शिक्षक परिवारिक संबंध रखते हैं,यहां संस्कार के अलावा को नियमित करिकुलर एक्टिविटी भी होती है ।अपने अध्यक्षीय भाषण में पूर्व छात्र पवन कुमार ने कहा कि दूसरे को सम्मान देने से अपना विकास होता है। ऐसा संस्कार केवल शिशु विद्या मंदिर के विद्यालयों में ही मिलता है । आज भारतीय संस्कृति को मिटाने और धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन यह तत्व अपने इरादों में सफल नहीं होंगे। विद्या मंदिर विद्यालयो में ही संस्कार युक्त शिक्षा में ही मिलती है ।विद्या भारती समाज को जोड़ने के लिए कार्य करती है। विभाग निरीक्षक ने पूर्व छात्रों को पटना के सम्मेलन में आने का आवाहन किया। कार्यक्रम का समापन कोषाध्यक्ष, उमेश प्रसाद जी के धन्यवाद ज्ञापन एवं शांति मंत्र पाठ के साथ हुआ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ