कवच परियोजना, फिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में बगहा मे बैठक सम्पन्न।

  



बगहा, 20 फरवरी।  सोमवार को प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पतिलार में कवच परियोजना फिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में बगहा -1 प्रखंड के अतिभंगूर गांव/टोले में आयुष्मान के प्रसार के लिए आयुष्मान इकाई के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने आयुष्मान को केन्द्र सरकार का एक महत्वपूर्ण स्वास्थ्य रक्षक योजना बताते हुए इसके लाभार्थियों का नियमित शिविर आयोजित करवा कर गोल्डेन कार्ड निर्माण हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा व्यापक प्रचार -प्रसार करवाने की बात कही। वहीं प्रखंड समन्वयक प्रदीप कुमार ने परियोजना क्षेत्र इंगलिशिया  व चंद्राहा पंचायत के आयुष्मान लाभार्थियों की वर्तमान स्थिति को दर्शाते हुए सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने हेतु नियमित व स्थाई प्रचार -प्रसार की बात कही, इस क्रम में बीसीएम अश्विनी कुमार सिंह ने कहा कि हम जिला स्वास्थ्य समिति के सहयोग से मार्च माह में एक सूक्ष्म स्तरीय योजना बनाकर पंचायतों के वंचित गांव/टोले की पहचान कर आशा व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों के सहयोग से जागरूकता बनाए रखते हुए नियमित आयुष्मान निबंधन शिविर का आयोजन कर लाभार्थियों का गोल्डेन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आयुष्मान के प्रसार के लिए एक व्यापक रणनीति तैयार करने के साथ जिले को कार्योजना विकसित करने हेतु विषय-वस्तु तैयार करने का निर्णय भी लिया गया । मौके पर डा० मो० युनुस, रंजन वर्मा, देवा यादव, अमेरिका पासवान, अच्छेलाल राम, मीना देवी, सदरे आलम आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ