चम्पारण की धरती कम्युनिस्ट आंदोलन की धरती है - भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी

 



बेतिया, 03 जनवरी। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मझौलिया अंचल परिषद् की ओर से सैकड़ों मोटरसाइकिल का रैली माधोपुर से निकाल कर मझौलिया बाजार घुमते हुए मझौलिया प्रखण्ड पहुंचा जहाँ प्रदर्शन करते हुए कामरेड पीताम्बर सिंह बेतिया के पूर्व सांसद एवं चम्पारण के लेनिन को श्रद्धांजलि दी गई तथा सभा का आयोजन किया गया

किसान नेता पीताम्बर सिंह के जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर मझौलिया चीनी मिल द्वारा किसानों के गन्ना के वजन में प्रति टेलर 10 से 12 क्विंटल गन्ना वजन की कटौती करने, प्रभेद के नाम पर किसानों का शोषण करने तथा गन्ना मूल्य 500 रुपए प्रति क्विंटल घोषित करने की मांग उठाया गया, वही खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने किसानों के जमीन के दाखिल खारिज एवं परिमार्जन के नाम पर लूट बंद करने सभी भूमिहिनो को 5 डीसमील जमीन देने की मांग भी पार्टी नेताओं ने उठाया

  इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए पार्टी जिला सचिव ने कहा कि चम्पारण की धरती कम्युनिस्ट आंदोलन की धरती है और चम्पारण में किसान मजदूर आंदोलन शुरू करने का श्रेय कामरेड पीताम्बर सिंह को है उन्होंने ने ही चम्पारण की धरती पर गाँव गाँव कम्युनिस्ट पार्टी को पहुचाया तथा निलहो एवं मिलहो  से संघर्ष करना सिखाया इसी संघर्ष के बल पर चम्पारण की जनता उन्हें विधानसभा से लेकर संसद तक भेजती रही और पीताम्बर सिंह चम्पारण के किसानों मजदूरों की आवाज सदन में उठाते रहे आज फिर से चम्पारण की धरती को पीताम्बर सिंह की जरूरत है जब देश और समाज में किसानों मजदूरों छात्रों नौजवानों की समस्या को नजरअंदाज कर जाती धर्म का खेल खेला जा रहा है, इस परिस्थिति में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं का दायित्व बनता है कि हम किसानों मजदूरों के हीत में संगठित आंदोलन तेज कर जनता को यह बताये कि पीताम्बर सिंह के विचार मरे नही है आज भी चम्पारण के किसानों मजदूरों के बीच पीताम्बर सिंह विचार धारा के रुप में जीवित है

ओम प्रकाश क्रांति ने केन्द्र सरकार के बजट में कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य, मनरेगा, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य मद भी की गई भारी कटौती को संबिधान में वर्णित लोककल्याणकारी राज्य की अवधारणा पर गहरा आघात बताते हुए बजट को कारपोरेट पक्षी बताया तथा आह्वान किया कि किसान मजदूर अपने हकों की रक्षा के लिए एकजुट हो तभी इस जालिम सरकार से मुक्ति मिल सकती है, 2024 के चुनाव में देश को भाजपा मुक्त बनाने का आह्वान किया

  सभा को किसान नेता राधामोहन यादव, अशोक मिश्र, कृष्ण नन्दन सिंह, अलख नाथ तिवारी, खेतमजदूर नेता सुबोध मुखिया, योगेन्द्र शर्मा, संजय सिंह, तारकेश्वर सहनी, राजेश्वर ठाकुर, बीरन यादव, लाल बिहारी सहनी, रूदल चौधरी, संजय सोनी, इन रमन चौरसिया, आदि ने संबोधित किया

  सभा की अध्यक्षता बाबूलाल चौरसिया ने की है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ