बेतिया समाहरणालय में लगाया गया विशेष चिकित्सा शिविर।

 

 



बेतिया, 04 फरवरी।  कार्य क्षमता एवं कार्य कुशलता के दृष्टिगत बेतिया समाहरणालय  कर्मियों के स्वास्थ्य के प्रति जिला प्रशासन गंभीर है। इसी के मद्देनजर आज  समाहरणालय सभाकक्ष में विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सा शिविर में कर्मियों की स्वास्थ्य संबंधी शिकायतों के आधार पर उनकी चिकित्सीय जांच करायी गयी तथा चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी गयी और दवा का वितरण किया गया।

विशेष चिकित्सा शिविर में जेनरल फिजीशियन, हृदय रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, चर्म रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, इएनटी विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक सहित एनसीडी चिकित्सक द्वारा समाहरणालय के अधिकारियों, कर्मियों एवं उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच की गयी।

विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ0 सरफराज, डॉ0 राकेश रौशन, डॉ0 शिवशंकर कुमार, डॉ0 अभिषेक रंजन, डॉ0 अभिषेक कुमार, डॉ0 मनु प्रियदर्शनी सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित रहकर चिकित्सीय परामर्श दिए। इसके साथ ही दो दर्जन पारा मेडिकल स्टॉफ, जीएनएम/सीएचओ, एएनएम, लैब टेक्नीशियन भी इस कार्य में सहयोग देते रहे।

चिकित्सा शिविर में वजन, ब्लड सुगर, ब्लड प्रेशर, ओरल कैंसर स्क्रीनिंग, आंख जांच, कान-नाक-गला जांच, दांत जांच आदि स्क्रीनिंग का कार्य सफलतापूर्वक किया गया। विशेष चिकित्सा शिविर डॉ0 अवधेश कुमार सिंह, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी तथा डॉ0 आरस मुन्ना, महामारी विशेषज्ञ की देखरेख में सफलातपूर्वक सम्पन्न हुआ।

जिले के जिलाधिकारी  कुंदन कुमार द्वारा लगातार चिकित्सा शिविर का अनुश्रवण किया जाता रहा तथा मेडिकल टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जाता रहा। जिलाधिकारी द्वारा सिविल सर्जन, पश्चिम चम्पारण को निर्देश दिया गया कि इस तरह का चिकित्सा शिविर नियमित अंतराल पर समाहरणाल परिसर में लगाया जाय ताकि अधिकारियों, कर्मियों तथा उनके परिजनों स्वस्थ रखने में मदद मिल सके। उन्होंने निर्देश दिया कि विशेष चिकित्सा शिविर का आयोजन अनुमंडल स्तर सहित ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी लगाने का निर्देश दिया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ