जिला मे एथलेटिक्स विधा के चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी



 बेतिया, 06 फरवरी। प्रमंडल स्तरीय तरंग खेल प्रतियोगिता हेतु एथलेटिक्स विधा के चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव दिनांक 20 -21 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम में संपन्न हो गया। उक्त प्रतियोगिता में एथलेटिक्स विधा के तीनों आयु वर्ग 12, 14 ,17 में बालक- बालिका की सहभागिता  सभी अठारह प्रखंडों से रही। इसमें प्रत्येक आयु वर्ग के तहत प्रत्येक इवेंट्स से प्रत्येक प्रखंडों से दो की संख्या में बालक- बालिकाओं ने अपने कला कौशल का परचम लहराया। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तर पर एथलेटिक्स विधा के चयन समिति सदस्यों के द्वारा समय ,दूरी, ऊंचाई  के आधार पर मेघा क्रम में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय का चयन कर प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में शिरकत करने हेतु प्रतिभागियों की सूची जारी कर दी गई  जो निम्नवत है- आयु वर्ग अंडर12 बालक वर्ग में सुभाष कुमार, जय प्रकाश दुबे ,सोहेल मियां का 60 मीटर दौड़, पप्पू कुमार, रितेश कुमार का 300 मीटर दौड़, सागर कुमार ,सुरेंद्र कुमार ,सरोज कुमार का लंबी कूद ,रोहित कुमार, रंजन कुमार, सोनू कुमार का लेदर ड्यूज बॉल में वहीं बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी, आंचल कुमारी, शाजिया तबस्सुम का 60 मीटर दौड़ ,बंटी कुमारी , आस्मीना खातून ,खुशबू राम का 300 मीटर दौड़, सोनाक्षी कुमारी, ज्योति कुमारी, अमृता कुमारी का लंबी कूद ,लक्ष्मी कुमारी, रागिनी कुमारी, शाहजहां खातून का लेदर ड्यूज बॉल में एवं आयु वर्ग अंडर 14 बालक वर्ग में आकाश कुमार, इंद्रमणि पटवारी, रवि कुमार का 100 मीटर दौड़ ,रंजीत प्रसाद, तौकीर आलम का 800 मीटर दौड़ ,रितेश कुमार, दीपू कुमार, जगदीप कुमार का लंबी कूद ,आर्यन का ऊंची कूद, लालमोहन ,दिलीप कुमार, रामबाबू कुमार शर्मा का बाल थ्रो में वहीं बालिका वर्ग में काजल कुमारी ,चांदनी कुमारी, आफरीन फातिमा का 100 मीटर दौड़ ,रूबी कुमारी, ज्योति कुमारी ,बिंदी कुमारी का 800 मीटर दौड़, प्रीति कुमारी, नीलू कुमारी, बबली कुमारी का लंबी कूद, शबनम कुमारी  का ऊंची कूद, तान्या कुमारी, संजू कुमारी, रौनक खातून का बाल थ्रो में तथा आयु वर्ग अंडर 17 बालक वर्ग में अतुल राज, रंजय कुमार, अमरनाथ कुमार का 100 मीटर दौड़, अभय कुमार, अफजल मियां, अवधेश कुमार का 800 मीटर दौड़, मोहम्मद समीर का लंबी कूद ,समीर आलम बगहा दो, आशीष कुमार, आशीष कुमार यादव का ऊंची कूद ,दानिश कमर, सूरज कुमार, आशुतोष पांडे का गोला फेक में वहीं बालिका वर्ग में अंजली कुमारी, शालू खातून ,नेहा कुमारी का 100 मीटर दौड़, हेवंती कुमारी ,अंजू कुमारी, अंजली कुमारी द्वितीय का 800 मीटर दौड़, मनीषा कुमारी, प्रतिमा कुमारी का लंबी कूद ,फरहा फातिमा, ममता कुमारी का ऊंची कूद ,नगमा, खुशबू कुमारी, सारिका कुमारी का गोला फेंक में चयन किया गया है ।यहां अंकनीय यह है कि जिला स्तर पर प्रत्येक इवेंट्स में प्रत्येक आयु वर्ग से तीन बालक बालिका का प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में पश्चिमी चंपारण जिला से प्रतिनिधित्व करेंगे। उक्त प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में आयु वर्ग  अंडर 12 से बारह बालक बालिकाओं तथा आयु वर्ग अंडर14 ,17 से पन्द्रह बालक- बालिकाओं  अर्थात कुल 84 खिलाड़ियों का एक दल प्रतिनिधित्व करेगा ।इसके साथ ही छः टीम प्रबंधकों की एक टोली भी उक्त प्रतियोगिता में शिरकत करेगी। यहां बताते चलें कि प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव माह फरवरी के चौथा सप्ताह में हर हालत में प्रारंभ हो जाएगी ।अतः सभी चयनित खिलाड़ी प्रतिदिन खेल मैदान पर अभ्यास को अनवरत रखें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ