इंटर का केमिस्ट्री विषय का पेपर वायरल,पांच प्रश्न हूबहू,मोबाईल से सवाल का जवाब तैयार करते दिखे छात्र।



                       (शहाबुद्दीनअहमद)

पटना, 03 जनवरी।  बिहार मे इंटरमीडिएट परीक्षा 2023 की केमिस्ट्री विषय का पेपर वायरल होते सुना गया है, इस संवाददाता को पता चला है कि पांच प्रश्न हुबहू मिलान किए गए हैं, जो परीक्षा सेंटर पर परीक्षार्थियों को मिला था। यह मामला पटना के एक सेंटर के बाहर परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले मोबाइल से सवाल का जवाब तैयार करते छात्रों को देखा गया। पटना में सेंटर से बाहर स्टूडेंट मोबाइल से वायरल पेपर से जवाब तैयार करते दिखे। पेपर समाप्त होने के बाद 5 सवालों के मैच होने की पुष्टि हुई है। पेपर वायरल करने वाले ग्रुप का अभी तक भंडाफोड़ नहीं हुआ है। इसके पूर्व में भी तीनों दिन पेपर वायरल होने की सूचना मिली थी,मगर इसको पदाधिकारियों के द्वारा इसे फेंक बता दिया गया था। बिहार के कई जिलों में इस तरह पेपर लिक का मामला सामने आ रहा है,अब देखना यह होगा कि बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड इस पर क्या निर्णय लेती है,परीक्षा को स्थगित करेगी या परीक्षा चलने देगी,यह आने वाला समय ही बताएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ