आयुष्मान हेल्थ केयर के उद्घाटन में उमड़ी भीड़, दो सौ मरीजों का हुआ मुफ्त उपचार, हॉस्पिटल खुलने से लोगो मे खुशी की लहर।



                   (वर्ल्ड न्यूज फीचर न्यूज नेटवर्क)
बेतिया,19 मार्च।  बिहार के बेतिया से कुछ दूरी पर बैरिया ब्लॉक के सिरिसिया मठिया ग्राम स्थित जनता बाज़ार मे रविवार को आयुष्मान हेल्थ केयर नामक नर्सिंग होम का भव्य उद्घाटन डॉ0 मो0 इमदाद आलम के पिता व माता के हाथो सम्पन्न हुआ युक्त अवसर पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया l
    उद्घाटन के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में बुजुर्ग व युवा महिला-पुरुष ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच करवाई। मुफ्त स्वास्थ्य जांच में जबर्दस्त भीड़ उमड़ी। बैरिया एवं आसपास के विभिन्न गांवों के करीब दो सौ मरीजों का मुफ्त में उपचार किया गया। नरसिंग होम के उद्घाटन में ब्लड प्रेशर, शुगर, फेफड़े की जांच, हृदय रोग, मधुमेह, जेनरल चेकअप आदि की जांच की गई। इसमें निबंधन भी निःशुल्क रखा गया था। सुबह के 11 बजे से  प्रारंभ होकर चार बजे अपराह्न तक संपन्न हुआ। तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग-अलग स्थानों पर टेबल लगाया गया था। निबंधन के बाद मरीजों का उपचार किया गया।  आयुष्मान हेल्थ केयर के एमडी व फिजीशियन डॉ0 मो0 इमदाद आलम ने बताया कि वर्तमान में लोग हाइपरटेंशन, मधुमेह व ब्लड प्रेशर का अधिक शिकार हो रहे हैं  जिसका मेरे द्वारा खाश इंतजाम किया गया है लेकिन हमारे यहाँ हर प्रकार का इलाज बेहतर  डॉक्टर साथियो  के सहयोग से किया जायेगा । आगे डॉ0 इमदाद ने बताया कि यह एक मेरा सकारात्मक प्रयास है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ