पश्चिम चंपारण मे टीबी रोगी खोज को लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

 




 बेतिया, 08 अप्रैल।  मझौलिया ब्लॉक के चनायनबांध उपस्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग एवं केएचपीटी के सहयोग से सघन जांच खोज अभियान के तहत टीबी जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व एसटीएस जितेंद्र कुमार ने किया। शिविर में आए संभावित टीबी के मरीजों की स्वास्थ्य जांच सीएचओ विभांशु कुमार ने की एवं उनकी बलगम जांच संग्रह किया गया जिससे उनकी टीबी जांच संभव हो पाएगी। मौके पर उपस्थित केएचपीटी के डॉ घनश्याम ने  कहा कि टीबी पूर्णत: ठीक होने वाली बीमारी है पर जानकारी के अभाव में लोग इसके उपचार से वंचित रह जाते हैं। सही समय पर दवा शुरू कर दी जाए एवं संपूर्ण इलाज तक दवा लेने से टीबी पूर्णत: ठीक हो सकता है।एसटीएस जितेंद्र कुमार ने कहा कि बिना चिकित्सक की सलाह की दवा नहीं छोड़ें। एमडीआर मरीज पर नियंत्रण किया जा सके व सामान्य टीबी रोगी एमडीआर रोगी न बन सकें।शिविर में आशा कार्यकर्ता, एएनएम,जीविका दीदियां आदि  सम्मिलित हुए।शिविर में एसटीएस जितेंद्र  ने टीबी के लक्षण, जांच, नि:शुल्क दवा, डीबीटी की राशि एवं उचित भोजन लेने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर मे एएनएम पिंकी कुमारी,आशा कार्यकर्ता वंदना कुमारी, रमावती देवी,गीता देवी,सनकेशी देवी,गीता देवी जीविका की रेखा देवी,रंजू देवी  आदि शामिल थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ