वास भूमि बंदोबस्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने की मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन





बेतिया, 03 अप्रैल। लोक संघर्ष समिति, नौतन, पश्चिम चम्पारण के आह्वान पर सिलिंग केस से जुड़ी भूमि के पर्चाधारियों के अधिकारों की रक्षा और वास भूमिहीनों को वास भूमि बंदोबस्त कर प्रधानमंत्री आवास योजना से जोड़ने की मांगों को लेकर नौतन अंचल कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें अंचल स्तर पर इस मामले से संबंधित मामलों की बारी-बारी से विस्तृत चर्चा की। धरनार्थियों में महिलाओं की संख्या अधिक रही। सभी धरनार्थियों के हाथों में मामलों से संबंधित तख्ती पकड़ी स्पष्ट देखी जा सकती है। सभा को वरिष्ठ सामाजिक चिंतक व जेपी सेनानी भाई पंकज ने विस्तृत रूप से संबोधित किया।धरना में बतौर सहयोगी  आलमगीर हुसैन, संयुक्त सचिव, राष्ट्र सेवा दल, , भी मौजूद रहे। साथ ही  विरेन्द्र यादव, अनील कुमार मंडल, अशर्फी महतो, अलीजान, बलदेव राम, ह्रदय मंडल, तारा खातुन, हरि मंडल, हीरा लाल राम, राजेश्वर महतो ने भी अपने-अपने विचार रखे। मौके पर नेशा खातुन, सरोज देवी मीरा देवी, भागीरथी देवी, रुबी देवी वगैरह सैकड़ों की संख्या में स्त्री-पुरुष धरनार्थी डटे रहे। मांगों से संबंधित एक मांग पत्र अंचलाधिकारी, नौतन अंचल को शिष्टमंडल के मार्फत सौपा गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ