बेतिया मे (जल-जीवन-हरियाली) की बैठक में कुल-12 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु की गयी अनुशंसा ।






 

बेतिया, 06 मई।  जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिलान्तर्गत 06 चेकडेम, 04 पौंड (05 एकड़ से बड़ा) एवं 02 पईन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। उक्त कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया द्वारा कराया जायेगा। इसके अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा के सिसवा गांव के जीओ टॉवर के पास झिझिरिया नदी में चेकडेम, जबदी गांव के पास नाला में सतुइया बांध में साईफन, जबदी गांव के समीप रागी नदी में साईफन एवं बांध का निर्माण कराया जाना है। 

   सिकटा प्रखंड अंतर्गत मसवास पंचायत के इनरवा गांव के सरेही पईन का जीर्णोद्धार, बेहरा के पश्चिम मांजर (डेणुआ) नदी पर वीयर, बलथर-नरकटियागंज के बीच नौखनिया नदी पर स्लुईश गेट का निर्माण किया जाना है। बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत टेंगरही पहाड़ी नदी पर चेकडेम का निर्माण, दरूआबारी पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अहवर शेख से बयवहरिया नदी, जगीराहां एवं अहवर गांव तक पईन का निर्माण तथा सेनुवरिया पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। इसके साथ ही लौरिया के साठी पोखर का जीर्णोद्धार एवं रामनगर के फुलवरिया पोखर का जीर्णोद्धार भी कराया जाना है। 

  इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी,l दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति (जल-जीवन-हरियाली) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उक्त सभी चयनित योजनाओं की अनुशंसा कर दी गयी है। 


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय समिति की बैठक में अनुशंसित योजनाओं को विभागीय स्वीकृति हेतु तुरंत भेजी जाय। स्वीकृति मिलने पर अविलंब निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करायी जाय। 


उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। इसके साथ ही गुणवतापूर्ण तरीके से कार्य सम्पादित हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कराये जाने वाले कार्य का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराते हुए अभिलेखीकरण अच्छे तरीके से किया जाय।


इस बैठक में उप विकास आयुक्त,  अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया,  मिथिलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ