बेतिया मे कोचिंग संस्थानों पर मनचलों की लग रही है भीड़,पुलिस गास्ती की मांग:--सुरैया सहाब।



                                                  ( शहाबुद्दीनअहमद )

 बेतिया, 18 मई।  बेतिया शहर मे इन दिनों शहरी क्षेत्रों में चल रहे कोचिंग संस्थानों के इर्द-गिर्द मनचलों की भीड़ जमा रहती है, इन कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले बच्चियों के साथअभद्र व्यवहार का मंसूबा बना रहे इन मनचलों पर पुलिस को पैनी नजर रखने की आवश्यकता है,साथ ही लगातार पुलिस गास्ती का होना भी आवश्यक प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में,स्थानीय सामाजिक सह मानवाधिकार कार्यकर्ता, सुरैया सहाब ने पुलिस प्रशासन से जनहित में मांग की है कि शहर में चल रहे सभी कोचिंग संस्थानों के इर्द-गिर्द लगने वाले मनचलों के भीड पर अभिलंब उचित कार्रवाई होनी चाहिए,साथ ही मनचलों को पकड़ पकड़ कर जेलों के सलाखों के पीछे डालना उचित होगा।

नगर में चल रहे कोचिंग संस्थानों में,सुप्रिया सिनेमा,संत जोसेफ स्कूल,कमलनाथ नगर रोड में कोचिंग के पास असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है, इन कोचिंग संस्थानों में छात्राएं जाने से भी डर रही हैं,विरोध करने पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अश्लील हरकत भी की जा रही है,कोचिंग संचालकों की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती है,जिससे कोचिंग संचालकों में भी निराशा ही गई है,चाणक्य इंस्टिट्यूट के निदेशक,मनीष कुमार ने संवाददाता को बताया कि शिकायत करने पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं करती है,वही छात्र नेता,अभिषेक गुप्ता ने कहा कि सुप्रिया सिनेमा चौक के पास कुछ दुकानो पर असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है। सुबह और शाम के समय असामाजिक तत्व बैठकर सिगरेट पीने के साथ साथ  नशा भी करते हैं,इससे बालिकाओं व उनके अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए,कोचिंग सेंटर वालों की सहायता को लेकर, जनहित में सामाजिक - सह- मानवाधिकार कार्यकर्ता,सुरैया सहाब ने इस समस्या को दूर करने के लिए एस पी से इन मनचलों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ