अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पार संस्थानों द्वारा पौधा वितरण किया गया

 





बेतिया, 21 जून!  अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर निरोजा ग्रिन इंडिया परिवार फाउंडेशन के संस्थापक नीरज गुप्ता, मदर ताहिरा  चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष सह पत्रकार  डॉ.अमानुल हक,  सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद के साथ छात्रा श्रुति गोयल के द्वारा आए हुए सभी सम्मानित पदाधिकारी एवं सदस्य गणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करते हुए हर हाथ पौधा हर घर  पौधा के तहत पौधा वितरण किया गया | कार्यक्रम मैं डॉ नीरज गुप्ता ने बताया कि तपती तापमान को देखते हुए हम सभी धरती वासियों को पर्यावरण के प्रति सचेत होना पड़ेगा हम सभी को योग करते हुए अपने पर्यावरण को भी बचाना पड़ेगा अभी हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सकती है और हमारा शरीर कई बीमारियों से दूर होगा | डॉ अमानुल हक ने कहा हम सभी को धरती को बचाना है तो पेड़ पौधे लगाने होंगे  | वही डॉ एजाज अहमद ने बताया कि धरती को स्वर्ग बनाना है तो पर्यावरण के प्रति प्यार करना होगा | कार्यक्रम में नीरज गुप्ता, डॉ. अमानुल हक, डॉ. एजाज अहमद, श्रुति गोयल  द्वारा माननीय सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल, जगमोहन कुमार, डॉ उमेश कुमार, मारवाड़ी महिला मंच , चंपारण योगा स्पोर्ट्स, प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल निदेशक, स्वामी विवेकानंद स्कूल, रामकृष्ण मिशन स्कूल के साथ कई संस्थाओं को   पौधा देकर सम्मानित किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ