बेतिया, 24 जून। निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के साथ मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट, बाल्मीकि प्रेस क्लब, ऑल मीडिया पत्रकार संघ, प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल और सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा कुमारबाग कुष्ठ बस्ती में पर्यावरण और स्वच्छता जागरूकता अभियान के साथ कपड़ा वितरण किया गया | कार्यक्रम को निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन की श्रुति गोयल द्वारा कोऑर्डिनेट किया गया | लगभग 100 से ऊपर पुरुष,महिला और बच्चों को कपड़ा वितरण किया गया | कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के सदस्यों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए स्वच्छता के प्रति प्रत्येक परिवार को जागरूक किया गया | मौके पर निरोजा ग्रीन इंडिया परिवार फाउंडेशन के निदेशक डॉ. नीरज गुप्ता ने कहा कि स्वच्छता में भगवान का वास होता है और शुद्ध पर्यावरण मिल जाए तो सोने पर सुहागा ना हम बीमार पड़ेंगे और ना ही कोई हमें परेशानियां होगी | इस तरह के कार्यक्रम संस्थाओं द्वारा होना चाहिए | तब जाकर हमारा देश और समाज आगे बढ़ेगा |
मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ.अमानुल हक ने बताया कि हम अपने सोच को बदलते हुए उन गरीब परिवार को भरपूर सहयोग करना चाहिए ताकि उनका परिवार आगे बढ़ सके |
सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव डॉ एजाज अहमद ने बताया कि महात्मा गांधी जी के आदर्शों और नियमो को समझते हुए हमें सेवा भाव में रहना चाहिए |
प्रेप दिल्ली मॉडल स्कूल के निदेशक मुकेश कुमार जी ने सेवा के प्रति अपनी सहानुभूति दिखाते हुए उन्होंने कहा कि हमें किसी भी परिस्थिति में अपने देश और समाज के लोगों को सहयोग करते रहना चाहिए |
इस कार्यक्रम में शेखर सोनी,अतुल कुमार,राणा जी, अक्षय कुमार, श्रुति गोयल, अमन राज, यशराज, के साथ अन्य महिला पुरुष सैकड़ो की तादाद मे उपस्थित रहे |
0 टिप्पणियाँ