पेवर ब्लाक उद्योग से मजदुरों को मिलेगा रोजगार।

 


नौतन, 26जून (पी कुमार) ब्लॉक के पुर्वी नौतन पंचायत के मलाहटोली गांव में पेवर ब्लाक निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार से शुरू हो गया है।पेवर ब्लाक उद्योग प्रशान्त चौधरी के द्वारा लगाया गया है।जिसका उद्घाटन मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी यादोलाल बैठा द्वारा फिता काट कर किया गया।अपने संबोधन में मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि पढ़ें लिखे बेरोजगार युवको के लिए सरकार ने कई योजनाओं को संचालित किया है।जिससे वह स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनते हुए अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं।युवक प्रशान्त द्वारा लगाए गए पेवर ब्लाक व सीमेंट इंट बनाने के उद्योग की सराहना करते हुए समाजसेवी ने कहा कि इस उधोग के शुरू हो जाने से गांव के आस पास के करीब एक दर्जन बेरोजगारों को रोजगार मिल जाएगा। साथ ही  गांव के लोगों को अब दुसरे प्रदेशों में भी मजदुरी करने नहीं जाना पड़ेगा।उधोग संचालक प्रशान्त ने बताया कि इस रोजगार को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य आत्मनिर्भर बन और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है।ताकि गांव के हर व्यक्ति रोजगार से जुड़ सके।मौके पर पुर्व सरपंच शुभनारायण चौधरी,रामभरोस मुखिया,भोला पटेल,बुलेट पंडित,लालु शेख,छोटू चौधरी,सहदेव निषाद, रामाकांत सहनी,बच्चु निषाद,नारायण पटेल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ