बेतिया, 19 जून। कर्पूरी आश्रम रामनगर में जदयू के नव मनोनीत कार्यकारिणी सदस्य की बैठक प्रखण्ड अध्यक्ष संजय मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक की मुख्य अतिथि प्रदेश से नियुक्त रामनगर विधान सभा प्रभारी राजेश तिवारी तथा जिला से नियुक्त विधान सभा प्रभारी सह राज्य परिषद सदस्य सुरेन्द्र बैठा व रामनगर विधान सभा प्रभारी पलक भारती की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का संचालन प्रखण्ड महासचिव कपिलदेव पटेल ने किया। वही प्रखण्ड अध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि पार्टी मुझे जो दायित्व दी है उसे मैं पूरे निष्ठा के साथ खड़ा उतरूंगा और आगामी लोकसभा चुनाव मे केंद्र में बैठी सरकार को हमारे महागठबंधन के कार्यकर्ता साथी उखाड़ कर फेंकने का काम करेंगे और महागठबंधन की सरकार केन्द्र में बनाएंगे। बैठक में राजेश्वर चौरसिया, अखिलेश मांझी, नौशेर आलम, तबरेज आलम, सुफेद खान, कमरूल होदा, शम्भू कुशवाहा, हीरा साह, अजय पटेल, प्रकाश सिंह, सुभाष कुशवाहा, भोट पड़ित, मो0 एकबाल, डा0 के. के. पाण्डेय, नर्मदा डोम, अजीत साह, ललन ठाकुर, मनोज महतो, मो0 शमीम, ओम कुमार पटेल, आरती देवी, नुरैशा खातून, किशोर महतो आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ