West Champaran : कार्यशाला में अनुपस्थित शारीरिक शिक्षकों से स्पष्टीकरण मांग

 



बेतिया, 12 जुलाई।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वाधान में वार्षिक खेल कार्यक्रम 2023 -24 के तहत प्रखंड, जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता माह अगस्त 2023 में होना संभावित है। जिला विकास की अवधारणा को उद्देश्य तक पहुंचाने हेतु खेलों के क्षेत्र में विकास करना अनिवार्य है ,जिसमें शारीरिक शिक्षकों व शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में जिला कल्याण पदाधिकारी तथा सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी कोटि के विद्यालयों में पदस्थापित सभी शारीरिक शिक्षकों  को निर्धारित तिथि व स्थान पर  कार्यशाला में भाग लेने का निर्देश दिया गया था जिसके आलोक मे प्रखंड ठकराहा, पिपरासी व भीताहा से   शारीरिक शिक्षकों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रही लेकिन बाकी प्रखंडों के शारीरिक शिक्षकों व शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों की उपस्थिति संतोषजनक नहीं रही ।इसको लेकर जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने इसे गंभीरता से लेते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण से स्पष्टीकरण पूछने का फरमान जारी कर दिए हैं ।जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में अनुपस्थित शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों से स्पष्टीकरण पूछने का पत्र  भी जारी कर दिया गया है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी तथा सभी शारीरिक शिक्षकों को व्हाट्सएप ग्रुप, मोबाइल तथा ई-मेल द्वारा पत्र भेजा गया था ।बार-बार निर्देशित करने के बावजूद अधिकांश विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशक उक्त बैठक में अनुपस्थित  रहे तथा विद्यालयों में खेलकूद की गतिविधि भी इन लोगों के द्वारा  धीमी है जो अत्यंत खेद जनक है । इस महत्वपूर्ण  कार्यशाला को इन लोगों के द्वारा कभी गंभीरता से नहीं लिया गया जो घोर लापरवाही ,मनमानी, कर्तव्यहीनता,  अनुशासनहीनता तथा उच्चाधिकारीके आदेश की अवहेलना का घोतक है।  आगे उन्होंने कहा कि प्रखंड गौनाहा से पांच , मैनाटांड़ से छः ,सिकटा से तेरह, नरकटियागंज से  पच्चीस ,रामनगर से ग्यारह ,लोरिया से नौ, बगहा एक से सो लह, बगहा टू से ग्यारह ,मधुबनी से दो ,नौतन से पांच, योगापट्टी से ग्यारह, चनपटिया से नौ, मझौलिया से छः, बेतिया से आठ तथा बैरिया प्रखंड से एक कुल लगभग 140 शारीरिक शिक्षकों, शारीरिक स्वास्थ्य अनुदेशकों पर स्पष्टीकरण की तलवार लटक गई है। प्राप्त सूत्रों की मिली जानकारी के अनुसार सभी अनुपस्थित शारीरिक शिक्षक कार्यालय का चक्कर , चिकित्सा प्रमाण पत्र तथा बचाव हेतु अन्य हथकंडा अपनाने के चक्कर में लगे हुए हैं। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को सख्त निर्देश दे दिए हैं कि अनुपस्थित शारीरिक शिक्षकों के स्पष्टीकरण की हर हालत में जांच कर कृत कार्रवाई से संबंधित प्रतिवेदन एक सप्ताह के अंदर जिला खेल कार्यालय पश्चिमी चंपारण को सुपुर्द करें ताकि आगे की कृत कार्रवाई की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ