विवेकानंद संगीत संगम का ग्रैंड ओपनिंग कार्यक्रम किया गया

 

 


बेतिया, 16 अगस्त।  स्वतंत्रता दिवस के 76 वी वर्षगांठ के संध्या बेला में विगत जुलाई 2023 से संचालित विवेकानंद संगीत संगम  का ग्रैंड ओपनिंग कार्यक्रम पूरी तैयारी के साथ किया गया।  बतौर मुख्य अतिथि फादर आर्मस्ट्रांग एडिशन एस. जे.(प्राचार्य ) संत जेवियर्स हायर   सेकेंडरी स्कूल बेतिया,विशिष्ट अतिथि मदन बनिक (संचालक) रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर, नलिनी जोसफ एवं ,मिस बोर एजी चर्च स्कूल एवं श्रीमती बाणी दास (सचिव) सौभाग्य महिला उत्थान समिति ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। इस कार्यक्रम में संगीत संगम के शिक्षक जयवंत लकरा एवं उनकी पूरी टीम ने पूरे साजो -सवाज के साथ एकेडमी के बच्चों के साथ मिलकर एक से बढ़कर एक संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साजो -सवाज पर मुख्य रूप से  धीरज एक्का ,कैसिओं पर प्रिंस चार्ल्स, गिटार पर जयंत लकड़ा एवं  संदीप सिरील ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं संगीत में आकाश जायसवाल, संदीप सिरील ने एक से बढ़कर एक गाने की प्रस्तुति देकर दर्शकों से खूब तालियां बटोरी। अतिथि संबोधन में श्री मदन बनिक ने इस तरह के संगीत अकादमी का खुलना बच्चों एवं  अभिभावकों के लिए एक सुनहरा मौका बताया । उन्होंने कहा कि संगीत, वादन शिक्षा का ही एक भाग है, जो मनुष्य को तनाव से दूर रखता है। फादर ने अपने संबोधन में कहा कि मनुष्य जन्म से ही संगीत से जुड़ जाता है,जब वह जन्म लेता है तभी बच्चा पहली बार जो क्रंदन करता है वह संगीत का ही रूप है।जो बच्चे जन्म के समय नहीं रोते उसे माता द्वारा मारकर रुलाया जाता है,क्योंकि जब तक बच्चा नहीं होता तब तक उसे पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं माना जाता। अतः जीवन से ही  मनुष्य संगीत से जुड़ा होता है। इस प्रकार के अकादमी को खोलकर बच्चों को तैयार करना एक अच्छी पहल है।कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जयवंत लकरा ने किया। इस कार्यक्रम में एजी चर्च . संत जेवियर हायर सेकेंडरी, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर के शिक्षक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी एवं अकादमी के बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में जॉन लकड़ा, सुजायत आलम, मनोज कुमार,सुब्रतो बनिक ने अपना अहम योगदान दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ