बेतिया से राज्य स्तरीय फुटबॉल, वॉलीबॉल तथा कबड्डी का भेजा गया प्रस्ताव

 


 बेतिया,02 अगस्त।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष विभिन्न खेलों का आयोजन विभागीय मार्गदर्शिका के तहत राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन अन्यत्र जिले में होते रहा है। यहां अंकनीय है कि जिला के  सर्वांगीण विकास की अवधारणा को उद्देश्य तक पहुंचाने हेतु खेलों के क्षेत्र में विकास करना अनिवार्य है । विगत आठ वर्षों में पश्चिम चंपारण जिला में खेल के क्षेत्र में गुणात्मक वृद्धि हुई है । इसी परिप्रेक्ष्य में खेल विधा फुटबॉल बालक आयु वर्ग अंडर  14, 17, 19 व वॉलीबॉल बालक आयु वर्ग अंडर-14 ,17,19 तथा कबड्डी बालिका आयु वर्ग अंडर 14, 17 ,19  का राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2023- 24 का पश्चिम चंपारण जिला में संपन्न कराने से जिला के उदयमान व प्रतिभावान बालक- बालिका खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिलेगा । दिनेश कुमार राय जिला अधिकारी पश्चिमी चंपारण ने विवेच्य राज्य स्तरीय प्रतियोगिता को निकट भविष्य में संपन्न कराने हेतु सचिव, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना को स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेज दिया गया है। विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में खेल संगठनों, आयोजकों तथा खेल प्रशिक्षकों को एक साथ मिलकर विशेष खेल अभ्यास  करें ,जिससे हमारा जिला खेल के क्षेत्र में अन्य जिले के तुलना में अग्रणी रहे। इस वित्तीय वर्ष में विभाग द्वारा राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता की स्वीकृति अगर मिल जाती है तो इस जिले के खिलाड़ियों,  खेल प्रेमियों, शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ,खेल प्रशिक्षकों ,खेल संगठनों आदि को एक अच्छा प्लेटफार्म साबित होगा। वार्षिक खेल कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता निर्धारित मापदंडों को मूर्त रूप देने में खेल संगठनों ,खेल प्रवर्तकों, खिलाड़ियों के साथ-साथ खेल प्रशिक्षकों आदि की अहम भूमिका होगा। अतः खेल के क्षेत्र में कार्यरत संगठन, संघ, खिलाड़ी सभी इस दिशा में संकल्प है तथा सरकार के खेल कार्यक्रम के उद्देश्य की पूर्ति में सहायक होंगे ऐसा हमें विश्वास है। प्रतिवर्ष हमारे जिले के उदयीमान खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा को स्थापित कर राज्य की सफलता की एक नई कहानी गढ़ रहे हैं। राज्य सरकार खेलकूद प्रतियोगिता को राज्य के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कर सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को उचित मार्गदर्शन, अवसर एवं प्रोत्साहन प्रदान कर बिहार की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने हेतु कृत संकल्पित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ