बेतिया,25 अगस्त। नगर के मशहूर स्कूलों मे से एक रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग बेतिया में विद्यालय के बच्चों के बीच चित्रांकन एवं राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षकों की देखरेख में किया गया। जल संरक्षण,बिजली संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक पेंटिंग्स बनाकर अपने विचारों को साझा किया। वहीं बच्चों ने अपने हाथ से अनेको रंग-बिरंगे खूबसूरत राखियाँ बनाकर लोकल फॉर भोकल का संदेश दिया। वर्ग 1 से 8 तक के बच्चों को तीन वर्गों में बाटकर सभी ग्रुप से प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कार दिया गया।सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। विद्यालय के निदेशक एम.बनिक ने बच्चों मे विद्यमान ऐसे प्रतिभा की काफी सराहना की, उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चों में अनेकों प्रतिभाए छुपी रहती है जिसको ऐसे मौके पर उभारने का मौका मिलना है। इस मौके पर विद्यालय की निर्देशिका वाणी दास प्राचार्य इंद्रजीत चक्रवर्ती, भास्कर भौमिक एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ