आनंद मोहन का चंपारण मे नागरिक अभिनंदन समारोह।

 



बेतिया, 21 अगस्त। बेतिया स्थित नगर भवन सभागार में रविवार को पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया। मछली लोक से पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे अंशुमान मोहन को उनके समर्थकों ने फूल माला पहनाकर गाजे-बाजे के साथ शहर में उनका भव्य स्वागत किया। इस चंपारण के पावन भूमि पर आए पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि गांधी जी ने आजादी की लड़ाई चंपारण से ही शुरू की यह चंपारण वीरो की भूमि। चंपारण से मैं संदेश देने नहीं आया हूं बल्कि मैं यहां से प्रेरणा लेने आया हूं। चंपारण के धरती का सन्देश है नफरत के खिलाफ प्रेम का, कटरता के खिलाफ उदारता का, गृणा के खिलाफ भाईचारा का यह संदेश है महर्षि बाल्मीकि का, माता जानकी का, महात्मा गांधी जी का। इस नागरिक अभिनंदन समारोह कार्यक्रम का अध्यक्षता रविंद्र सिंह व शंभू सिंह ने किया। मंच संचालन युवा नेता मोहित सिंह ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ