बेतिया मे भारत संकल्प दिवस के अवसर पर युवा संगम का होगा आयोजन ।

 


बेतिया, 08 अगस्त। बेतिया टाउन के कमलनाथ नगर स्थित बेतिया मेडिकल सेंटर के प्रांगण में युवाओं ने बैठक कर 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस के अवसर पर युवा संगम का आयोजन करने का फैसला किया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता विशाल कुमार मिश्र ने कहा कि 15 अगस्त को हमें आजादी मिली,मगर मातृभूमि के विभाजन का गहरा घाव भी राष्ट्र भक्तों को सहना पड़ा था। 14 अगस्त को अखंड भारत स्मृति दिवस के अवसर पर हम लोग खंडित भारत को पुनः अखंड बनाने के लिए संकल्पित होते हैं।इस अखंडता का मार्ग सांस्कृतिक है, ना कि कोई सैन्य कार्रवाई। भारत की अखंडता का आधार भूगोल से ज्यादा संस्कृति और इतिहास है। लिहाजा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर स्थानीय युवा मां भारती की आरती उतारेंगे, यह एक भव्य कार्यक्रम होगा। वही छात्र नेता अभिषेक गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक राष्ट्रभक्त का एक ही स्वर्णिम स्वप्न है कि भारत पुनः अखंड बने। उन्होंने बताया कि 5000 वर्षों के इतिहास में हुए कालखंड में विदेशी आक्रमणकारियों द्वारा भारत वर्ष पर होने वाले विदेशी आक्रमण से भारत की संस्कृति और परंपराओं पर पड़ने वाले कुठाराघात के बारे में आज के युवाओं को जानकारी देना समय का मांग है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम का महत्व और बढ़ जाता है। बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा,अतिथि,अध्यक्ष एंव व्यवस्था को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।बैठक में युवा नेता किशन श्रीवास्तव, छात्र नेता प्रशांत कुमार मिश्र ,नवनीत सत्यम,अंकित बरनवाल,भावेश गर्ग,राहुल कुमार,दिव्यांशु कुमार,इशू रत्न इत्यादि ने अपनी बात प्रमुखता से कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ