बेतिया,6 सितंबर। भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी को मध्यरात्रि में मथुरा नगरी में कृष्ण भगवान ने पृथ्वी पर अपना अवतार लिया। उस समय मथुरा के राजा अत्याचारी कंस के प्रहार से प्रजा काफी दुखी थी! इसलिये दिन: दुखियों के रक्षक भगवान श्री कृष्ण स्वयं इस दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे तथा उन्होंने कंस का वध किया। अन्याय, अहंकार और दुराचार के प्रतीक कंस जैसे व्यक्ति के प्रतिकार और उस पर प्रहार के लिए सरस्वती विद्या मंदिर, प्राथमिक खंड, बरवत सेना,बेतिया में कृष्ण और राधा के रूप में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा वेशधारण किया गया।अरूण से लेकर प्रथम कक्षा के कुल 73 छात्र छात्राएं इस वेश धारण प्रतियोगिता में भाग लिए।कृष्ण और राधा के रूप में वे काफी मनमोहक दिख रहे थे और हमे द्वापर युग की सहज अनुभूति दे रहे थे। इस प्रतियोगिता का परिणाम निम्नलिखित निम्नलिखित रहा - कृष्ण रूप सजा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रूद्र गिरी कक्षा प्रथम,द्वितीय स्थान उज्जवल कुमार तिवारी कक्षा प्रथम, तृतीय स्थान सत्यम कुमार।
राधा रूप सजा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान त्रिशिका श्री कक्षा उदय, द्वितीय स्थान अंशु प्रिया कक्षा प्रथम और तृतीय स्थान शिवांगी गिरी कक्षा प्रथम।
0 टिप्पणियाँ