गोपालगंज जिला किसान कौंसिल की बैठक संपन्न




गोपालगंज, 08 अक्तूबर।  बिहार राज्य किसान सभा के गोपालगंज जिला किसान कौंसिल की बैठक फुलवरिया प्रखण्ड पर साथी जटाशंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई । बैठक को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष प्रभुराज नारायण राव ने कहा कि अखिल भारतीय किसान सभा ने कहा है कि संयुक्त किसान मोर्चा तथा केंद्रीय ट्रेड यूनियनों द्वारा 26 , 27 , 28 नवंबर को पटना में राज भवन पर होने वाले महापड़ाव में गोपालगंज जिला से 2 सौ साथी भाग लेंगे।उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार घोर किसान विरोधी हो चुकी है । अब तो पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। न्यूज क्लिक के सम्पादक प्रबीर पुरकायस्थ तथा प्रशासक अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है। उर्मिलेश , अभिसार शर्मा, सोहैल हाशमी जैसे पत्रकारों को भी गिरफ्तार किया गया था।

      उन्होंने कहा कि हमें  संगठन को मजबूत बनाना होगा। तभी हम मोदी सरकार को गद्दी से उतार सकेंगे। हमें गांव गांव में जाकर मोदी सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करना होगा । 

       बैठक में जिला सचिव रमेश कुमार बन्धु ने प्रतिवेदन पेश किया। जिस पर सच्चिदानंद ठाकुर, विजय कुमार शाही , शिवनारायण बारी , मुना प्रसाद , राम सकल ठाकुर , मोहन डेविड , मैनेजर माली , सुवास शर्मा , जयराम राम आदि ने अपना विचार दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ