बिहार राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता 7 नवंबर से 11 नवंबर तक राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम छपरा में संपन्न।

  


बेतिया , 11 नवंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में राज्य स्तरीय विद्यालय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता  7 नवंबर से 11 नवंबर तक राजेंद्र प्रसाद स्टेडियम छपरा में संपन्न हो गई । इस प्रतियोगिता में आयु वर्ग अंडर 17 बालक खिलाड़ी पश्चिमी चंपारण की ओर से अपनी सहभागिता अर्जित की। यहां बताते चले कि क्वार्टर फाइनल में जमुई को दो- एक से गोल दाग कर सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली। पश्चिम चंपारण के प्रशांत कुमार ने एक गोल कर टीम को बढ़त बना ली लेकिन इसके जवाब में जमुई की टीम ने एक गोल करके टीम को बराबरी पर खड़ा कर दी। दूसरे हाथ में पश्चिमी चंपारण की टीम के खिलाड़ी सुरक्षा पंक्ति को मजबूत करते हुए प्रयास उरांव ने एक और गोल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल के लिए जगह पक्की कर ली।  3 बजे अपराह्न में उक्त स्टेडियम में सिवान बनाम पश्चिम चंपारण का सेमीफाइनल का शानदार मैच खेला गया, जिसमें पहले हाफ के 20 वे मिनट में पश्चिमी चंपारण के खिलाड़ी गोलू कुमार ने एक गोल करके टीम को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया। दूसरे हाथ में दोनों टीमों के कोई भी खिलाड़ी गोल करने में असमर्थ रहे। इस प्रकार पश्चिमी चंपारण सिवान को एक गोल की बदौलत फाइनल के लिए जगह पक्की कर ली । फाइनल मैच पश्चिमी चंपारण बनाम बांका के बीच खेला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक प्रतियोगिता बराबरी पर चल रहा था। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जितेंद्र राय मंत्री कला संस्कृति एवं युवा विभाग मौजूद थे। अधोहस्ताक्षरी विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण  के खिलाड़ियों को मनोबल बढ़ाने हेतु स्वयं उक्त स्टेडियम में मौजूद थे। मौके पर फखरुद्दीन शारीरिक शिक्षक, संदीप कुमार राय शिक्षक  राजकीय मध्य विद्यालय चौबे टोला, टीम के कोच के रूप में  श्याम कुमार चौधरी एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हर्नाटांड़ मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ