छठ पूजा पर्व के अवसर चलेगी विशेष ट्रेन

 




 रिपोर्ट:  सिद्धांत गुप्ता 

मोतिहारी, 10 नवंबर।  छठ पूजा के अवसर पर घर आने को आतुर लोगों के लिए रेल मंत्रालय ने बहुत संजीदगी दिखाई है। दिल्ली या किसी अन्य जगह से बिहार आनेवाले लोगो को रेल टिकट नहीं मिल पा रहा है, सारी गाडियों में नो रूम का बोर्ड लटक रहा है। यात्री परेशान ह, रेल मंत्रालय ने भीड़ खत्म करने के लिए बिशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। सैकड़ो स्पेशल ट्रेन की घोषणा हुई है। इसी क्रम में मोतीहारी सांसद सह रेलवे स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन राधामोहन सिंह के प्रयास से चंपारण के लिए दो बिशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय रेल मंत्रालय ने किया है। एक ट्रेन आनंद विहार से 15,18,21,24 तथा 27 नवंबर को चलेगी। इसका नंबर 04028 है। रात्रि 1.00 बजे आनंद विहार से प्रस्थान करेगी अन्य ठहराव है मुरादाबाद 04/30 04/40, बरेली 06/25  06/30, शाहजहांपुर 07/57  07/59 , सीतापुर जं 10/30  10/40, गोंडा 13/40  13/42, बस्ती, 15/02 15/04, गोरखपुर 16/35  16/45 , पनियहवा 19/30  19/32, नरकटियागंज 21/32  21/34, बेतिया 22/09  22/11, सगौली 22/41  22/43 , मोतीहारी आगमन 23/30.  बापूधाम मोतीहारी से यह ट्रेन 16,19,22,25 एवं 28 नवंबर को रात्रि 2/30 बजे चलकर आनंद विहार 23/45 बजे पहुंचेगी। बीच का ठहराव इस प्रकार है। सगौली 3/00  3/02 , बेतिया 3/32  3/34 , नरकटियागंज 04/09  04/11, पनियहवा 05/11  05/13, गोरखपुर 08/00  08/10 , बस्ती 09/40  09/42, गोंडा 11/02  11/04., सीतापुर 14/05  14/15 , शाहजहांपुर 16/45  16/47 , बरेली 18/17  18/19,, मुरादाबाद 20/05 2015 । दूसरी ट्रेन नयी दिल्ली से 04018 क्रमशः 18,21,24 तथा 27 नवंबर को एवं बापूधाम मोतीहारी से 04017 नंबर की गाड़ी 19,22,25 एवं 28 नवंबर को चलेगी।  इस ट्रेन की सारी कोच एयर कंडीशन इकोनॉमी क्लास की होंगी। यह ट्रेन नयी दिल्ली से 14/55 बजे चलेगी तथा मुरादाबाद 18/20 18/30, बरेली 20/05  20/07, सीतापुर 0/15  0/25 , गोंडा 03/10  03/12, गोरखपुर 05/40  05/50, पनियहवा 08/20  08/22  नरकटियागंज 10/07  10/09  बेतिया 10/55  10/57, सगौली 11/30 1132 होते हुए बापूधाम मोतीहारी 12/15 बजे पहुंचेगी। मोतीहारी से वापसी मे यह 15/00 बजे खुलेगी तथा सगौली 15/30 15/32, बेतिया 16/03 16/05, नरकटियागंज 16/58  17/00, पनियहवा 18/45  18/47, गोरखपुर 21/40 21/50 , गोंडा 0/30  0/35 , सीतापुर 03/40  03/50, बरेली 07/50  07/52, मुरादाबाद 09/35  09/45 हो कर 13/15 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी। इन ट्रेनों के परिचालन की खबर से चंपारण के लोग काफी उत्साहित हैं। विधायक प्रमोद कुमार,कष्णंदन पासवान,श्याम बाबू यादव,  पूर्व विधायक सचिन्द्र सिंह, प्रकाश अस्थाना, उप मेयर लाल बाबू प्रसाद, मार्तण्ड नारायण सिह, चैंबर आफ कामर्स के अंगद सिंह, लायंस क्लब के सुधांशु रंजन सहित बहतेरे लोगों ने सांसद को इस कार्य के लिए बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ