चंपारण के गौतम कुमार ने भारोतोलन में नेशनल स्तर पर दिया मेडल

  



बेतिया, 27 दिसंबर।  67वीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की खेल विधा भारोत्तोलन की प्रतियोगिता 2023- 24 , 25- 12- 23 से 30- 12 -2023 तक राजस्थान के बीकानेर शहर में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत गौनाहा प्रखंड के तहत भीत्तिहरवा श्रीरामपुर गांव के एक गरीब परिवार का लाल गौतम कुमार  ने आयुवर्ग अंडर-19 बालक वर्ग के 55 किलोग्राम भार वर्ग में स्नैच पद्धति  में 78 किलोग्राम तथा क्लीन एंड जर्क पद्धति में 112 किलोग्राम  इस प्रकार कुल 190 किलोग्राम वजन उठाकर राष्ट्रीय स्तर पर रजत पदक जीतकर बिहार प्रदेश सहित पश्चिम चंपारण का नाम रौशन किया है। इनकी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय बुनियादी विद्यालय भीतिहारवा से हुई है ।यहां बताते चले कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत एकलव्य राज्य आवासीय भारोत्तोलन  खेल प्रशिक्षण केंद्र पटना में गौतम कुमार अभी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है ।गौतम कुमार एक अनुशासन , नियमित अभ्यास तथा फंडामेंटल स्कील के आधार पर आज मुकाम पर पहुंचा है। विगत वर्ष में भी गौतम कुमार एसजीएफआई प्रतियोगिता 2022 में 180 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीतकर बिहार प्रदेश का नाम पदक की श्रेणी में सुकुमार कर लिया था । इस प्रतिभावान बालक को विगत वर्ष खेल दिवस के अवसर पर विभाग द्वारा तथा जिला प्रशासन भी सम्मानित कर चुकी है। इस वित्तीय वर्ष में भी गौतम कुमार की उपलब्धि पर जिला प्रशासन सम्मानित करने की तैयारी कर रही है। यह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा भाई है। इनके पिता श्री शंभू फौदार मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करते हैं। उनकी उपलब्धि पर जिला पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी, सुनील वर्मा सचिव जिला भारोत्तोलन संघ, सभी खेल समूह के सचिव -अध्यक्ष व सदस्यगण, एकलव्य कोच श्याम चौधरी, जिले के सभी शारीरिक शिक्षा शिक्षक ,खेल प्रेमी, कोचेज, सभी प्रबुद्ध नागरिक, जिले के व्यावसायिक समुदाय आदि ने गौतम कुमार की उपलब्धि पर बधाई तथा शुभकामनाएं दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ