राज्य स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भी बालिकाओं ने मारी बाजी

 


बेतिया, 07 दिसंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार ,पटना तथा जिला प्रशासन सिवान के संयुक्त तत्वावधान में राज्य स्तरीय विद्यालय हैंडबॉल अंड़र 17 बालिका खेल प्रतियोगिता 2023- 24 दिनांक 4 - 6 दिसंबर 2023 तक भी एम उच्च विद्यालय सिवान के कीड़ा मैदान में संपन्न हो गई। उक्त प्रतियोगिता में बिहार प्रदेश के संभवतः सभी जिला के  खिलाड़ियों की सहभागिता हुई थी। पश्चिमी चंपारण जिला से जूही कुमारी, नेहा कुमारी, राधिका कुमारी, कोमल कुमारी, रानी कुमारी, शीला कुमारी ,शहनाज खातून जो सभी बालिकाएं राजकीय बुनियादी विद्यालय वृंदावन कन्या चनपटिया की टीम ने भागलपुर को 3-1 से गोल दाग कर राज्य स्तरीय हैंडबॉल अंड़र 17 बालिका वर्ग में तृतीय स्थान का खिताब अपने नाम कर ली पारितोषिक वितरण समारोह में अपर समाहर्ता ,जिला खेल पदाधिकारी तथा जिला कल्याण पदाधिकारी सिवान ने संयुक्त रूप से ट्राफी तथा मेडल प्रदान की।जिला खेल पदाधिकारी विजय कुमार पंडित ने बताया कि पहली बार इस जिला में हैंडबॉल खेल विधा को प्रमोट किया गया था लेकिन सौभाग्य कहा जाए कि हमारे यहां की बेटियों ने अथक प्रयास ,नियमित अभ्यास के बल पर एक ही वर्ष में अपना परचम लहरा दी ।मौके पर टीम प्रभारी मंजय प्रसाद, संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, निशा कुमारी प्रतियोगिता स्थल पर मौजूद रहे। हमारी जिला की बालिकाओं  ने फंडामेंटल स्किल ,रक्षा पंक्ति को मजबूत करना ,डाइव आदि स्किल का प्रयोग कर प्रतिद्वंदी जिला पर हावी रही । इसके खुशी पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संदीप कुमार ,कोषाध्यक्ष निकेत कुमार ,फखरुद्दीन, अजय कुमार प्रधानाध्यापक के साथ ही साथ सभी खेल संघ के सचिवों, उनके सदस्यों, खेल प्रेमियों ,प्रशिक्षकों,सामान्य शिक्षकों, खेल कार्यालय के अमरेन्दर कुमार ,विक्रांत वीर मनोज कुमार सिंह, मंजूर आलम, संजय कुमार श्रीवास्तव, दीपक कुमार वर्मा आदि ने सभी खिलाड़ियों ,उनके टीम कोच, टीम प्रभारी आदि को बधाई दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ