बिहार के बेतिया मे आर सरकार जादूगर का शो एक मार्च से शुरू।



 Meri Pehchan / Report By  शाहीन सबा 

बेतिया, 29 फरवरी।  बेतिया नगर के बीचों बीच जनता सिनेमा हॉल में आर सरकार जादूगर अपना जलवा अपने दर्शकों के बीच दिखाने वाले हैं।

   आर सरकार के जादूगर ने आज अपने ही कैंपस मे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी उन्होंने ने आगे कहा कि हमारा जादू देश में काफी मशहूर है और सरकार जादूगर को बेतिया वासी काफी पसंद भी करेंगे। 

     आगे कहा कि आर सरकार जादूगर का सुभारम्भ एक मार्च से होने जा रहा है और प्रति दिन दो शो एक बजे दिन और  छ बजे शाम मे शुरू होगा साथ ही कहा कि रविवार को तीन शो मे चलेगा।  जानकारी के अनुसार उक्त जादू देखने वालो के लिए उत्सुकता बराबर बनी रहेगी साथ ही जामाजिक नज़रिया से भी दशाया गया है।

    उक्त अवसर पर आर सरकार जादूगर के मालिक,स्टाफ, तथा मैनेजर मौजुद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ