Bettiah: सेना की स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां बगहा में पटरी से उतरी, बाल बाल बचे, प्रशासन मुस्तैद



बेतिया, 19 मार्च। राजस्थान से पश्चिम बंगाल जा रही सेना स्पेशल ट्रेन के बगहा रेलवे ढाला के समीप डिरेल होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई। 

   जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया और रेलवे के वरीय अधिकारियों, पुलिस अधीक्षक, बगहा, अनुमंडल पदाधिकारी, बगहा से वार्ता की गई तथा वस्तुस्थिति की जानकारी ली गयी।

रेलवे के वरीय अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बगहा रेलवे ढाला के समीप सेना स्पेशल ट्रेन की दो बोगियां पटरी से उतर गई थी। इस घटना में किसी प्रकार का हताहत नहीं हुआ है। सभी जवान सुरक्षित हैं। रेलवे के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि रेलवे के अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद हैं। रेलवे यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए युद्धस्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही रेलवे यातायात सुचारू हो जाएगा।


   घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक, बगहा सुशांत कुमार सरोज एवं अनुमंडल पदाधिकारी, डॉ0 अनुपमा सिंह पूरी टीम के साथ पहुँच कर वस्तुस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ