पटना मे जनता सेवा मंडल के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन।

 


पटना, 13 मार्च।  जनता सेवा मंडल के द्वारा वार्ड 51 के खजुरबन्ना देवी स्थान,पटना मे निशुल्क सुगर, बी. पी. एवं इत्यादि का जांच शिविर का आयोजन किया। यह शिविर Apollo Diagnostics , चौधरी टाॅला, पटना के द्वारा 245 लोगों का सुगर, बी. पी. एवं इत्यादि का निशुल्क जांच कराया। शिविर का रेख- देख खजुरबन्ना निवासी कौशल कुमार ने किया। शिविर मे जनता सेवा मंडल के आनन्द गुप्ता, कृष्णा यादव, सुधीर कुमार, मुन्ना कुमार राउत, रोहित चौधरी, पप्पू गोप, स्थानीय भोली सिंह, एवं अन्य लोग उपस्थित रहें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ