Bihar: बिहार राबिता कमिटी की बैठक बेतिया में संपन्न, बिहार के 38 जिलों से शामिल होगें राबिता के स्थापना दिवस पर पटना में।


Meri Pehchan / Report By अमानुल हक़ 
पटना, 14 जुलाई। समाज के सभी तपको के बीच रहकर समाज और कल्याण की बात करने वाली संस्था बिहार राबिता कमिटी की पश्चिम चम्पारण जिला ईकाई की एक आवश्यक बैठक शहर के द्वारदेवी चौक, बेतिया में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जाने-माने सामाजिक कार्यकर्ता महमद नुरुल्लाह अंसारी ने की तथा संचालन वरीय पत्रकार डा अमानुल हक ने की और संस्था के खूबियों के बारे में बताया और। लोगो से तारूफ कराया। बतौर मुख्य अतिथि जनाब अफजल हुसैन, केन्द्रीय सचिव, बिहार राबिता कमिटी शामिल रहे। अपने वक्तव्य में अफजल हुसैन ने बताया कि किन परिस्थितियों में और कैसे समाज के पसमांदा व दबे-कुचले आवाम को सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनैतिक रूप से मजबूत व विकसित करने की दिशा में पहल की जाय। इसी मकसद से बिहार राबिता कमिटी का गठन वर्ष 1995 में थोड़े से गिने-चुने समाज के चेतनशील लोगों ने मिलकर किया। आज बिहार के 38 जिलों में जिला कमिटी की शाखाएं कार्यरत हैं। अन्य जिलों की तरह पश्चिम चम्पारण जिला में भी एक सूचना केंद्र (Information center) की स्थापना करने की योजना है। जहां से सरकार की तमाम विकास की योजनाओं की जानकारी सबंधित समुदायों मसलन आमजन, विद्यार्थी, महिलाएं, मजदूर, किसान, अल्पसंख्यक वगैरह को आसानी से उपलब्ध करा कर लाभ पहुंचाने की दिशा में पहल की जा सके। साथ ही आगामी 11 अगस्त को पटना में कमिटी के स्थापना दिवस के मुबारक मौके पर होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उपस्थित हजरातों से दरख्वास्त भी की गई। मौके पर मोहम्मद कमर , सैयद शहाबुद्दीन अहमद, समाजकर्मी आलमगीर हुसैन, डा एजाज अहमद, सहित तीस लोग मौजूद रहे और सबों ने बारी-बारी से अपने-अपने मंतव्य रखा। मोतिहारी, शिवहर में भी बैठक हों रही है आज।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ