Bagha: दूसरे दिन भी समान काम समान वेतन की मांग को लेकर एएनएम व स्वास्थ्य कर्मी रहे हड़ताल पर, ओपीडी रहा बाधित।


Meri Pehchan / Report By भास्कर दिवाकर

बगहा, 09 जुलाई। सामान कार्य सामान वेतन सहित अपने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को  दूसरे दिन भी शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बगहा  दो के स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहें। इस दौरान एएनएम के द्वारा अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सोमवार को ही पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया था।जिसमें समान काम का समान वेतन,एफआरएएस नियम को वापस लेने आदि का मांग किया गया था।दूसरे दिन भी एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर जाने के कारण चिकित्सा व्यवस्था पुरी तरह से ठप्प पड़ रहा।ओपीडी में बैठे चिकित्सक द्वारा मरीजों को देखा गया।लेकिन हड़ताल पर बैठे एएनएम के हवाले दवा भंडारण होने के कारण मरीजों को दवाई नहीं मिल सका। दवा के अभाव में मरीज स्वास्थ्य केंद्र से बैरंग वापस लौटते नजर आयें। हड़ताल पर गए सीएचओ लोकेश कुमार,लैब टेक्नीशियन बिट्टू कुमार यादव,जीएनएम अभिलाष पटेल,एएनएम प्रभा कुमारी, ममता कुमारी,ज्योति कुमारी,रीमा कुमारी, रीना कुमारी, प्रतिमा कुमारी,रूबीना कुमारी,पूजा कुमारी आदि अपने मांगो को लेकर अडिग रहे।तो वही पीएचसी बगहा दो के स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल,डीसीएम अनिल कुमार,एकाउंट संजय आर्या, संजू कुमार हड़ताल पर नहीं रहे और ड्यूटी करते रहें।

 एएनएम के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण शहरी पीएचसी में टीकाकरण एवं दवा वितरण का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। जिससे मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ