Jan Suraaj: जन सुराज विचार मंच की बैठक बेतिया शाखा का बेतिया में सम्पन्न।



Meri Pehchan ki Report / Correspondent 

बेतिया, 25 अगस्त। रविवार को बेतिया शहर के नया टोला मुहल्ला में जन सुराज विचार मंच का बैठक मयुयुधन प्रसाद के अध्यक्षत में किया गया जबकि संचालन एस सबा और जन सुराज विचार मंच क्या है और इस मंच से आमजन को आने वाले समय में क्या क्या फायदा होगा और प्रशांत किशोर जी का असल मक़सद क्या है इनके द्वारा बिहार की तरक्की कैसे संभव होगा इसकी सारी जानकारी समाज सेवी सह पत्रकार डॉ अमानुल हक़ ने दी।

 बैठक में भाग लेने वाले बुद्धिजीवियों ने भी अपना अपना पक्ष साझा किया। लगभग दो घंटा तक चले इस मीटिंग में कई तरह की बातें सामने आई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अगली बैठक में फिर से इसकी समीक्षा की जाएगी ताकि इस तरह की बैठक हमेशा होता रहे यह आज के दौर के लिये बहुत जरूरी भी है।

 आज की बैठक का मुख्य उद्देश्य और विषय था। " बेतिया शहर की सभी तरह की समस्या पर चर्चा और निदान " 

     आज की बैठक में मुख्य रूप से अक्षय कुमार ,सत्या कुमार, अमानुल हक़,अरुण कुमार, मधुसूदन कुमार ,नरेन्द्र कुमार सहित दर्जनों बुद्धिजीवियों ने  भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ