Bettiah: बिहार के बेतिया में भारत जोड़ो अभियान की बैठक


Meri Pehchan / Report By शाहीन सबा 

बेतिया, 20 नवम्बर। पश्चिम चंपारण ज़िला मुख्यालय में भारत जोड़ो अभियान की बैठक बुधवार को शहर के मीनाबाजार स्थित रिक्शा यूनियन भवन में संपन्न हुई। इस बैठक में शहर के बुद्धिजीवी, किसान संगठन, मजदूर संगठन, वामपंथी संगठन, अंबेडकरवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।  

  सभा में वक्ताओं ने देश की मौजूदा राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोग सिर्फ हिन्दू मुसलमान की राजनीति कर रहे हैं और पीछे से सभी कुछ अडानी को सुपुर्द कर रहे हैं । मंहगाई चरम  सीमा पर है , बेरोजगारी पिछले कई दशकों में सबसे ज्यादा है,  गरीबी और पलायन से बिहार त्रस्त है पर राजनीति जाति धर्म के नाम पर हो रही है। इस राजनीति को हराना होगा और संवैधानिक मूल्यों को पुन: स्थापित करना होगा। इसलिए भारत जोड़ो अभियान पूरे बिहार में 2025 के चुनाव के लिए काम करेगी।


 आज कि इस बैठक में निर्णय लिया गया कि अभियान द्वारा आने वाले 08 दिसंबर को पटना में आयोजित राज्य सम्मेलन में बेतिया के प्रतिनिधि भाग लेंगे और यहां कि समस्या पर अपनी बात भी रखेंगे।

अभियान के प्रतिनिधि शाहिद कमाल, कामायनी स्वामी और ऋषि आनंद ने जानकारी दी कि अभियान द्वारा आयोजित राज्य सम्मेलन में देश के जाने माने राजनीतिक सामाजिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव सहित देश के कई जाने माने बुद्धिजीवी शामिल होंगे।


  इस तैयारी बैठक में 25 के चुनाव में बूथ स्तर पर कार्य करने, गाँव गाँव में दस्ता बना कर सामाजिक मुद्दों पर काम करने और चुनावों में सामाजिक रूप से जागरूक प्रत्याशियों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। 


बैठक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में शेषनाग,रेमी पीटर हेनरी, शंभू ठाकुर, संजीव कुमार मिश्र, नीतू , सैय्यद शाहबुद्दीन, डा0 अमानुल हक़, मधुसुदन प्रसाद गुप्ता,अमरेन्द्र श्रीवास्तव, रामेश्वर प्रसाद और शंकर कुमार राव इत्यादि शामिल रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रो. शम्सुल हक़ द्वारा की गयी। बैठक को भारत जोड़ो अभियान के समन्वयक पंकज और आलमगीर हुसैन ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ